पंजाब के किसानों ने सोमवार यानी 30 दिसंबर को 'पंजाब बंद' का ऐलान किया है. 'पंजाब बंद' के आह्वान का फैसला पिछले सप्ताह संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने लिया था. बंद को सफल बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और केएमएम खनौरी बॉर्डर (विरोधस्थल) पर लगातार ट्रांसपोर्टरों, कर्मचारियों, व्यापारियों और अन्य लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं.
वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन पिछले 34 दिन से जारी है. खनौरी में किसान नेताओं ने कहा कि वे अपना विरोध जारी रखने के लिए गांधीवादी तरीके का पालन कर रहे हैं और ये सरकार को तय करना है कि वह उनके नेता को हटाने के लिए बल प्रयोग करना चाहती है या नहीं. उधर, 30 दिसंबर के पंजाब बंद के आह्वान को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी है.
ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि किसान संगठनों की ओर से बुलाए गए पंजाब बंद के आह्वान के दौरान प्रमुख मार्गों पर यातायात बाधित हो सकता है, लिहाजा सुगम यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों को अपनाएं.
दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाली गाड़ियां ये रूट लें
दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाली गाड़ियां सोनीपत, पानीपत, करनाल, इंद्री, लाडवा, यमुनानगर (NH-344A) से मुलाना, शहजादपुर, पंचकूला होते हुए चंडीगढ़ जा सकेंगी. इसके अलावा दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाली गाड़ियां सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, शाहबाद, साहा, शहजादपुर, पंचकूला से होते हुए चंडीगढ़ जाएंगी.
चंडीगढ़ से दिल्ली आने के लिए ये रूट अपनाएं
वहीं, चंडीगढ़ से दिल्ली आने वाले वाहन पंचकुला, रामगढ़, बरवाला, शहजादपुर, मुलाना, NH-344, यमुनानगर, रादौर, लाडवा, इंद्री, करनाल, पानीपत, सोनीपत से दिल्ली आ सकेंगे. इसके साथ ही गाड़ियां पंचकुला, रामगढ़, शहजादपुर, साहा, शाहबाद, पिपली, करनाल से होते हुए दिल्ली आ सकेंगी.
हिसार से चंडीगढ़ जाने के लिए ये रूट अपनाएं
हिसार से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन बरवाला, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र, शाहबाद, साहा, शहजादपुर, पंचकुला होते हुए चंडीगढ़ जा सकेंगे. इसके अलावा वाहन चालक बरवाला, नरवाना, कैथल, पिहोवा, थोल, शाहबाद, साहा, शहजादपुर, पंचकुला से चंडीगढ़ जा सकेंगी. वहीं, चंडीगढ़ से हिसार जाने वाली गाड़ियां पंचकुला, शहजादपुर, साहा, शाहबाद, कुरूक्षेत्र, कैथल, नरवाना, बरवाला रूट अपनाकर हिसार आ सकेंगी.
आपात स्थिति में सहायता के लिए 112 डायल करें
अंबाला से चंडीगढ़ जाने वाली गाड़ियां अंबाला कैंट, कैपिटल चौक, साहा, शहजादपुर, रामगढ़, पंचकुला से होते हुए चंडीगढ़ जा सकेंगी. जबकि अम्बाला से नारायणगढ़ जाने वाले वाहन अम्बाला कैंट, कैपिटल चौक, साहा, शहजादपुर से नारायणगढ़ जा सकेंगे. पुलिस ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए 112 डायल करें. एडवाइजरी के मुताबिक अपनी यात्रा की योजना बनाएं.
कमलजीत संधू