PM Security Breach पर 'आजतक' का खुलासा, फिरोजपुर कांग्रेस विधायक बोले- डीजीपी पर हो FIR

Aajtak Sting Operation on PM modi Security Breach: 'आजतक' पर पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर हुए खुलासे के बाद राजनीतिक हस्तियों की प्रतिक्रिया आई हैं. इसमें पंजाब सरकार के प्रवक्ता राजकुमार वेरका, फिरोजपुर के कांग्रेस विधायक परमिंदर सिंह पिंकी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा शामिल हैं.

Advertisement
PM security breach case PM security breach case

aajtak.in

  • फिरोजपुर,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST
  • कांग्रेस विधायक ने ही अपनी सरकार की पुलिस पर कार्रवाई की बात की
  • चन्नी सरकार कर रही है पंजाब पुलिस का बचाव
  • केंद्रीय एजेंसियों को दोषी ठहरा रही है कांग्रेस

Aajtak Sting Operation on PM modi Security Breach: पंजाब के फिरोजपुर से 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था. इस पर केंद्र और पंजाब सरकार के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. बीजेपी जहां पंजाब पुलिस को दोषी ठहरा रही है, तो वहीं कांग्रेस इसे केंद्रीय एजेंसियों की विफलता मान रही है. इसी बीच राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने चौंकाने वाला दिया है. पिंकी ने कहा है कि इस मामले में डीजीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए. 

Advertisement

'आजतक' ने पीएम की सुरक्षा में सेंध को लेकर ए‍क बड़ा खुलासा किया है. इसी एक्सक्लूस‍िव स्ट‍िंग ऑपरेशन पर प्रतिक्रिया देते हुए फिरोजपुर सीट से कांग्रेस विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री एक संस्था हैं. पीएम किसी पार्टी विशेष के नहीं बल्कि पूरे देश के होते हैं. सच बात तो यह है कि कहीं न कहीं पुलिस विभाग की ओर से इस मामले में लापरवाही हुई है. पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर बहस की बजाए एक्शन लेने की बात होनी चाहिए. इस मामले में पंजाब के डीजीपी (सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय) के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. 

हालांकि, कांग्रेस विधायक ने अपनी पार्टी के नेता और राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का इस मसले पर बचाव किया. पिंकी ने आगे कहा,  इस मामले में चन्नी गंभीर हैं. राज्य के डीजीपी को हटा दिया गया है. मालूम हो कि पीएम मोदी के फिरोजपुर दौरे के समय हुई सुरक्षा चूक को लेकर सवालों के घेरे में  चल रहे  डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को हटाकर पंजाब में वीरेश कुमार भावरा को नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है.

Advertisement
PM मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब पुलिस के नए खुलासे.

केंद्र की सुरक्षा एजेंसियां कहां थीं?

चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार में कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता राजकुमार वेरका ने कहा कि, ''सुरक्षा में चूक का नाटक किया गया है. यह कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री जी पाकिस्तान से कुछ किलोमीटर दूर थे, मैं पूछता हूं कि जब पाकिस्तान में बिरयानी खाने गए थे तब उनको ख़तरा नहीं हुआ. RAW, IB और केंद्र की तमाम सुरक्षा एजेंसियां कहां थीं, आप सिर्फ़ पंजाब के लोगों और पंजाब को बदनाम करने के लिए ये सब बहाने बना रहे हैं.''   

जेपी नड्ढा भड़के

उधर, 'आजतक' के इस खुलासे के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा ने भी कहा कि पंजाब में जिस तरह से एक सुनियोजित षड़यंत्र के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया, उसमें कांग्रेस की पंजाब सरकार की भूमिका का सच आज पूरे देश ने देख लिया है. देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को योजनाबद्ध तरीक़े से ख़तरे में डाला गया.

एक के बाद एक ट्वीट कर बीजेपी अध्यक्ष ने लिखा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी और कांग्रेस के नेताओं ने इतने संवेदनशील मामले का मज़ाक़ बनाया. लगातार देश के सामने झूठ बोलने और मामले का राजनीतिकरण करने का काम किया. कांग्रेस के नेताओं को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए.

Advertisement

फिरोजपुर में फंसा था PM मोदी का काफिला

गौरतलब है कि पंजाब के फिरोजपुर दौरे पर पीएम मोदी की सुरक्षा में 5 जनवरी को सबसे बड़ी चूक देखने को मिली थी. कुछ प्रदर्शनकारियों ने पंजाब की सड़कों पर  ऐसा बवाल काटा कि पीएम मोदी का काफिला आगे नहीं बढ़ पाया और 15-20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर ही फंसा रह गया. बाद में प्रधानमंत्री की रैली को ही रद्द करना पड़ गया और मोदी दिल्ली लौट आए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement