पटियाला से वायु सेना के 2 फर्जी जवान अरेस्ट, वर्दी पहनकर घूमते पुलिस ने पकड़ा

पंजाब के पटियाला से भारतीय वायुसेना की वर्दी चुराने और खुद को भारतीय वायुसेना का जवान बताकर घूमने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
पटियाला से वायु सेना के 2 फर्जी जवान अरेस्ट पटियाला से वायु सेना के 2 फर्जी जवान अरेस्ट

मुनीष कौशल

  • पटियाला,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

पंजाब के पटियाला से भारतीय वायुसेना की वर्दी चुराने और खुद को भारतीय वायुसेना का जवान बताकर घूमने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. दोनों गिरफ्तार युवक ज़िरकपुर के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

डीएसपी जसपिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िरकपुर पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों एयरफोर्स की वर्दी पहनकर सड़कों पर घूम रहे थे. डीएसपी जसपिंदर सिंह ने बताया कि सुखप्रीत नाम के व्यक्ति को उन्होंने पटियाला चौक ज़िरकपुर से गिरफ्तार किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Mumbai Terror Attack: पटियाला हाउस कोर्ट ने तहव्वुर राणा को 6 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा

डीएसपी ने कहा कि ज़िरकपुर से सटे एक गांव का दर्ज़ी, जो कि आर्मी और एयरफोर्स की वर्दियां सिलता था. उसे एयरफोर्स की एक वर्दी को कोरियर के ज़रिए किसी को भेजना था. ऐसे में दोनों युवकों ने कोरियर की जाने वाली वर्दी को चुरा लिया और उसे पहनकर घूमने लगे.

यह भी पढ़ें: 'FIR दर्ज करने में आठ दिन क्यों लगे', पटियाला में कर्नल की पिटाई मामले पर हाईकोर्ट सख्त

गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है. दोनों के खिलाफ थाना ज़िरकपुर में मुकदमा नंबर 223 दर्ज कर लिया गया है. मामले की आगे की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आपको बता देें कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते पूरे देश में पुलिस अलर्ट पर है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement