पंजाब के पटियाला से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक अस्पताल में सर्जन डॉ. भगवंत सिंह तब हैरान हो गए, जब एक शख्स 11 साल बाद ऑपरेशन फीस देने पहुंचा. शख्स का नाम राम सहाय है, वो सर्जन को ऑपरेशन की फीस देने अस्पताल पहुंचा.
डॉ. भगवंत ने कहा कि राम सहाय ने अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराया था, लेकिन उस समय राम सहाय के पास ऑपरेशन के पैसे नहीं थे. उस वक्त डॉ. भगवंत ने मजदूरी करने वाले राम सहाय का नि:शुल्क इलाज किया था. भावुक होते हुए डॉ. भगवंत ने बताया कि राम सहाय हरिद्वार से पैसे देने उनके पास कई सालों बाद पहुंचे.
डॉक्टर ने किया था फ्री में इलाज
11 साल पहले ऑपरेशन के वक्त जब मरीज अस्पताल पहुंचा तो उसने डॉक्टर से कहा कि उसे पास इलाज के पैसे तक नहीं है. तब डॉक्टर ने उनका इलाज फ्री में करने का फैसला किया और मरीज से कहा कि जब तुम पर पैसे हों तब दे जाना. डॉक्टर ने उस वक्त दरियादिली दिखाई और मरीज ने 11 साल बाद वो कर्ज उतारा.
भावुक हुए डॉक्टर
मरीज ने डॉक्टर से मिलने के लिए अस्पताल में 1 दिन इंतजार भी किया क्योंकि डॉक्टर शहर से बाहर गए हुए थे. इस बात को डॉक्टर ने पूरे अस्पताल में पब्लिक के सामने बताया और वो भावुक भी हो गए.
भावुक होकर डॉक्टर ने कहा कि ये बंदा मुझसे मिलने, मुझे फीस देने हरिद्वार से आया है. डॉक्टर ने बता दें कि राम सहाय पेशे से मजदूर है.
कमलजीत संधू