चंडीगढ़ में दर्जन भर स्क्रीन पर पद्मावत रिलीज, होंगे करीब 70 शो

चंडीगढ़ के सबसे बड़े मॉल एलांते में पद्मावत कुल 7 स्क्रींस में दिखाई जा रही है और मॉल में फिल्म के कुल 29 शो होंगे. इसी तरह वेव थिएटर में कुल 16 शो होंगे और सेंट्रल पीवीआर में फ़िल्म 17 बार दिखाई जाएगी.

Advertisement
पद्मावत आज रिलीज हो गई पद्मावत आज रिलीज हो गई

रणविजय सिंह / मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 25 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

राजपूत संगठनों की धमकियों के बावजूद संजय लीला भंसाली की पद्मावत चंडीगढ़ के करीब दर्जन भर स्क्रीन पर रिलीज हो गई. राजपूत संगठनों की धमकियों के चलते चंडीगढ़ के सिनेमाघरों के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस जवान फिल्म थिएटर और शॉपिंग मॉल्स के बाहर गुरुवार सुबह से ही पहरा दे रहे हैं.

चंडीगढ़ के सबसे बड़े मॉल एलांते में पद्मावत कुल 7 स्क्रींस में दिखाई जा रही है और मॉल में फिल्म के कुल 29 शो होंगे. इसी तरह वेव थिएटर में कुल 16 शो होंगे और सेंट्रल पीवीआर में फ़िल्म 17 बार दिखाई जाएगी.

Advertisement

पारस मॉल के कार्निवल और जगत मॉल के सिनेपॉलिस में सात-सात शो होंगे. सिटी सेंटर आईटी पार्क चंडीगढ़ के पीवीआर थिएटर में कुल तीन और रिपब्लिक मॉल के फन सिनेमा में सात सेंटरा पीवीआर में कुल तीन शो होंगे.

पड़ोसी पंचकूला शहर में फिल्म थिएटर्स के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है, क्योंकि धारा 144 लागू है. हरियाणा के ज्यादातर थिएटर मालिक राजपूत संगठनों की धमकियों के चलते पद्मावत नहीं दिखा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के 80 फीसदी से ज्यादा फिल्म थिएटर में पद्मावत नहीं दिखाई जाएगी.

उधर पड़ोसी राज्यों पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भी पद्मावत रिलीज हो गई है. पंजाब और हिमाचल प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के चलते फिल्म पर कोई बैन नहीं लगाया गया.

हालांकि, सुबह के शो में फिल्म देखने वालों की कोई ज्यादा भीड़ नहीं जुटी, लेकिन देर रात को चलने वाले शो ज्यादा दर्शकों को आकर्षित करेंगे. फिलहाल पंजाब हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के किसी भी शहर से किसी भी अप्रीय घटना की सूचना नहीं है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement