आज से बड़े पर्दे पर 'पद्मावत', करणी सेना ने बुलाया देशव्यापी बंद

फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज पर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का दावा किया है. हिंदी, तमिल और तेलुगु में ये फिल्म देश भर के 4500 स्क्रीनों पर रिलीज हो रही है. फिल्म के विरोध में करणी सेना ने देशव्यापी बंद का ऐलान किया है.

Advertisement
पद्मावत पद्मावत

सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:30 AM IST

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'पद्मावत' तमाम विवाद, विरोध, धमकी, तोड़फोड और आगजनी के बीच गुरुवार 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. हिंदी, तमिल और तेलुगु में ये फिल्म देश भर के 4500 स्क्रीनों पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही उत्पात मचाए करणी सेना ने देशव्यापी बंद का ऐलान किया है. विरोध के चलते गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गोवा में सिनेमाघर मालिकों ने फिल्म नहीं दिखाने का फैसला किया है.

Advertisement

विरोध के चलते सुरक्षा के इंतजाम

वहीं पुलिस और प्रशासन ने फिल्म की रिलीज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का दावा किया है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है. राजधानी दिल्ली में थिएटरों के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है. वहीं गुरुग्राम में पहले ही धारा 144 लगा दी गई है.

फिल्म को लेकर उत्साहित हैं दीपिका

24 जनवरी को पूरे देश में इस फिल्म के पेड प्रिव्यू के शोज भी रखे गए. जिसे देखने के बाद लोगों ने इस फिल्म की काफी सराहना करते हुए कहा कि उन्हें फिल्म कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा. फिल्म में रानी पद्मावती का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा कि वे इस की रिलीज और लोगों की प्रतिक्रिया को लेकर काफी उत्साहित हैं. दीपिका ने अपने सभी क्रू सदस्यों की ओर से फिल्म का समर्थन करने वालों को शुक्रिया कहा.

Advertisement

फिल्म देखकर दर्शक करें फैसला: शाहिद

महाराजा रावल रतन सिंह बने शाहिद कपूर ने बताया कि वे पद्मावत से पहले काफी घबराए हुए थे क्योंकि लोगों को फिल्म में उनके किरदार के बारे में बहुत कम पता था. शाहिद ने कहा कि ये फिल्म उनके लिए काफी खास है. ऐसा किरदार निभाना कठिन था और वे इसके लिए आभारी हैं. 'शाहिद ने कहा, हमने सब कुछ कर लिया है, अब फैसला करने की बारी दर्शकों की है.'

पद्मावत के खिलाफ उग्र विरोध

फिल्म पद्मावत का विरोध इस हद तक बढ़ गया है कि बुधवार को दिल्ली से सटे गुरुग्राम में उपद्रवियों ने पहले रोडवेज की एक बस को फूंक दिया. फिर सोहना रोड पर उपद्रवियों ने जीडी गोयनका स्कूल की बच्चों से भरी बस पर पथराव किया. बच्चों ने सीट के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई. इस हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें टीचर बच्चों को फर्श पर लेट कर बचने की सलाह दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement