पंजाब में NIA का बड़ा एक्शन... खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क पर 15 ठिकानों पर छापेमारी, डिजिटल सबूत जब्त

एनआईए ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े 15 ठिकानों पर पंजाब में छापेमारी की. ये कार्रवाई गुरदासपुर में ग्रेनेड हमले की जांच के तहत हुई, जिसमें अमेरिका-पाकिस्तान आधारित आतंकियों की भूमिका उजागर हुई. डिजिटल सबूत और दस्तावेज जब्त किए गए हैं. एनआईए ने केस की जांच तेज कर दी है.

Advertisement
AI जेनरेटेड फोटो. AI जेनरेटेड फोटो.

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के 15 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. ये छापे गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर और कपूरथला में लगाए गए और इसमें मोबाइल, डिजिटल डिवाइसेज और कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए.

दरअसल, एनआईए की यह कार्रवाई दिसंबर 2024 में गुरदासपुर के घनी के बांगड़ थाने पर हुए ग्रेनेड हमले से जुड़ी है. जांच में पता चला है कि इस हमले को अमेरिका में बैठे BKI ऑपरेटिव और गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिआं के इशारे पर अंजाम दिया गया था. हैप्पी के साथ उसके सहयोगी शमशेर सिंह शेरा उर्फ हनी और अन्य विदेशी नेटवर्क से जुड़े लोग भी इस साजिश में शामिल थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 640 मामलों में से 505 पर चार्जशीट, एनआईए की सजा दर 95.23%... राज्यसभा में गृह मंत्रालय ने दी जानकारी

हरप्रीत सिंह पाकिस्तान में बैठे BKI आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का करीबी है, जो हाल के महीनों में पंजाब और हरियाणा के कई थानों और चौकियों पर ग्रेनेड हमलों की साजिशों में शामिल रहा है.

एनआईए के अनुसार, यह आतंकी गिरोह भारत में युवाओं की भर्ती, उन्हें ट्रेनिंग, फंडिंग, हथियार और विस्फोटक उपलब्ध कराने के काम में लगा हुआ था. इसमें पाकिस्तान समेत कई अन्य देशों में बसे BKI के हैंडलर्स सक्रिय रूप से शामिल हैं. उनका मकसद भारत की धरती पर आतंकी वारदातों को अंजाम देना है. यह मामला RC-07/2025/NIA/DLI के तहत गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए द्वारा दर्ज किया गया था और इस पर जांच अब भी जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement