फिर नरम पड़े नवजोत सिंह सिद्धू, इस्तीफा लिया वापस पर चन्नी के सामने रखी ये शर्त

पंजाब कांग्रेस में राजनीतिक हलचल अभी भी जारी है. नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से लगातार असमंजस का दौर जारी है और हर पल समीकरण बदल रहे हैं. अब सिद्दू ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. वे कह रहे हैं कि पंजाब में जब नया एजी आ जाएगा, वो अपनी जिम्मेदारी फिर संभाल लेंगे.

Advertisement
नवजोत सिंह सिद्धू ने वापस लिया इस्तीफा नवजोत सिंह सिद्धू ने वापस लिया इस्तीफा

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 05 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • फिर नरम पड़े नवजोत सिंह सिद्धू
  • सिद्धू ने वापस लिया अपना इस्तीफा
  • ऑफिस ज्वाइन करेंगे, चन्नी के सामने ये शर्त

पंजाब कांग्रेस में राजनीतिक हलचल अभी भी जारी है. नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से लगातार असमंजस का दौर जारी है और हर पल समीकरण बदल रहे हैं. अब सिद्दू ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. वे कह रहे हैं कि पंजाब में जब नया एजी आ जाएगा, वो अपनी जिम्मेदारी फिर संभाल लेंगे.

सिद्धू ने वापस लिया इस्तीफा

अब जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा दे दिया था. तब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भी सीएम पद संभाले सिर्फ एक हफ्ता हुआ था. सिद्धू ने इस बात पर विरोध जताया था कि जिन एजी व डीजी को नियुक्त किया गया है, वो बेअदबी मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर सकते. ऐसे में सिद्धू उन्हें हटाने की मांग करने लगे थे. लेकिन जब उनकी वो मांग नहीं मानी गई, उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement

सीएम चन्नी पर साधा निशाना

अब सिद्धू ने फिर अपने तेवर नरम कर लिए हैं. उन्होंने इस्तीफा तो वापस लिया है, लेकिन अभी भी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. वे फिर ऑफिस ज्वाइन कर लेंगे, लेकिन जब नए एजी-डीजी आ जाएंगे. सिद्धू ने जोर देकर कहा है कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार ही ड्रग्स और बेअदबी मामले में जांच करने के लिए बनी थी. लेकिन क्योंकि अमरिंदर सिंह ने उस मामले में कुछ नहीं किया, इसलिए उनका इस्तीफा हुआ. उनकी नजरों में सीएम चन्नी पर भी वहीं जिम्मेदारी है और उन्हें वो निभानी चाहिए.

किस बात पर बवाल?

सिद्धू मानते हैं कि चरणजीत सिंह चन्नी ने भी बेअदबी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं करवाई है. वे ये भी कह रहे हैं चन्नी सरकार ने SIT रिपोर्ट को कोर्ट में चुनौती नहीं दी. इस मामले में जिस तेजी से काम होना चाहिए, वो नहीं किया गया. इस सब के अलावा पंजाब में इकबाल प्रीत सिंह को नया DGP नियुक्त किया गया है. लेकिन सिद्धू ने उनकी कार्यशैली पर भी सवाल उठा दिए हैं.

Advertisement

उनके मुताबिक इकबाल प्रीत सिंह ने कलान गोलीकांड में ठीक से जांच नहीं की थी. ऐसे में वे उनकी नियुक्ति को भी ठीक नहीं मानते हैं. इस सब के अलावा सिद्धू ने एक बार फिर कैप्टन पर भी निशाना साधा. जब सवाल पूछा गया कि सिद्धू, कैप्टन का सम्मान क्यों नहीं करते हैं, उनके खिलाफ कठोर शब्दों का क्यों इस्तेमाल होता है. इस पर सिद्धू ने सिर्फ इतना कहा कि इज्जत कमाई जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement