Punjab Crime: ससुराल जा रहा था युवक, रास्ते में बदमाशों ने कर दी हत्या, 6 साल पहले हुई थी शादी

अमृतसर में एक युवक की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि हाल ही में उसकी शादी हुई थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अपने ससुराल वालों से मिलने जा रहा था. तभी किसी ने उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
युवक की तेज धारदार हथियार से हत्या युवक की तेज धारदार हथियार से हत्या

अमित शर्मा

  • अमृतसर ,
  • 22 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

पंजाब के अमृतसर में एक युवक की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि युवक वह अपने ससुराल जा रहा था. तभी रास्ते में कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

मृतक की 6 साल पहले शादी हुई थी और वह अपने ससुराल वालों से मिलने जा रहा था. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 302 का केस दर्ज कर जांच शुरू की. लेकिन अब तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया है. गांव में मातम पसरा हुआ है. 

तेज धारदार हथियार से युवक की हत्या

पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा. जवान लड़के की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया. मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित परिवार आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की

इस मामले पर पुलिस अधिकारी निशान सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. कई एंगल से मामले की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि लूटपाट के इरादे से युवक की हत्या की गई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement