लुधियाना में साइकिल फैक्ट्री में भीषण धमाका, आग से झुलसकर वर्कर की मौत

लुधियाना के गिल रोड पर बच्चों की साइकिल बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया. फैक्ट्री में आग लगने और भट्टी (बॉयलर) फटने से एक वर्कर की मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ है. धमाका इतना जोरदार था कि कर्मचारी घबराकर बाहर भागे. सूचना पर दमकल टीम पहुंची और आग पर काबू पाया.

Advertisement
बॉयलर फटने से हुआ हादसा.(Photo: Screengrab) बॉयलर फटने से हुआ हादसा.(Photo: Screengrab)

विवेक ढल

  • लुधियाना,
  • 29 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

लुधियाना के गिल रोड पर बच्चों की साइकिल बनाने वाली एक फैक्ट्री में शनिवार देर शाम लगभग सात बजे बड़ा हादसा हो गया. फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, जिसमें एक वर्कर की झुलसकर मौत हो गई. वहीं एक अन्य वर्कर घायल हुआ है और कुछ वर्करों के जख्मी होने की भी जानकारी सामने आई है. घटना के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई और वर्कर घबराकर बाहर की ओर दौड़ पड़े.

Advertisement

धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग भी डर गए और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: लुधियाना एनकाउंटर में बड़ा खुलासा, पाक-ISI से जुड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़, लॉरेंस गैंग और सलमान खान के घर फायरिंग केस से है कनेक्शन

वर्करों ने बताया– भट्टी/बॉयलर फटने से हुआ हादसा

फैक्ट्री के कई वर्करों का कहना है कि हादसा भट्टी यानी बॉयलर फटने से हुआ है. धमाके के बाद आग तेजी से फैल गई और कुछ ही मिनटों में पूरा हिस्सा धुएं से भर गया. वर्करों ने बताया कि वे कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आग ने बड़ा रूप ले लिया.

Advertisement

पुलिस और फायर टीम घटना की जांच में जुटी है. फैक्ट्री में नुकसान का अभी आकलन किया जा रहा है. मृत व घायल वर्कर के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है. अधिकारियों ने कहा है कि हादसे के वास्तविक कारण का पता जांच के बाद ही चलेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement