तीन ​लुटेरों से अकेली भिड़ी महिला, लगा दी एड़ी चोटी पर घर में घुसने नहीं दिया, VIDEO

अमृतसर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक घर में दिनदहाड़े लूट की कोशिश के लिए आए तीन बदमाशों को एक महिला ने अकेले रोक लिया. वह उनसे भिड़ गई. उसने एड़ी चोटी लगा दी लेकिन दरवाजा नहीं टूटन दिया.

Advertisement
लुटेरों से अकेले भिड़ी महिला लुटेरों से अकेले भिड़ी महिला

अमित शर्मा

  • अमृतसर,
  • 02 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

पंजाब के अमृतसर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां वेरका में एक ज्वेलर के घर तीन बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट की कोशिश की जो कि नाकाम रही. लेकिन इस कोशिश में जो कुछ हुआ वह घर के सीसीटीवी में कैद हो गया. घर की महिला मनप्रीत ने बड़ी ही बहादुरी से तीनों बदमाशों को घर में घुसने से रोक लिया. 
 
मनप्रीत के मुताबिक वह कपड़े सुखाने छत पर गयी थी. ऊपर के उसने देखा कि उसके घर के बाहर 3 युवक मुंह पर कपड़ा बांध कर खड़े थे. उसे उनपर शक हुआ और वह नीचे आई. इतने में वह तीनों युवक दीवार फांद कर घर में घुसे तो महिला ने तुरंत अंदर का दरवाजा बंद कर दिया. वे लोग इसके बाद भी दरवाजे को अंदर की तरफ धक्का लगाने लगे लेकिन वह दरवाजे के आगे खड़ी हो गयी और उन्हें रोकने में उसने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया.

Advertisement

महिला लगातार चीखती  चिल्लाती दरवाजा रोके रही. सामने आए वीडियो में दिखता है कि पांव और कमर से दरवाजा दबाए मनप्रीत ने एक हाथ से सोफा खींचा और दरवाजे पर लगा दिया. इस दौरान पीछे उसके दो छोटे बच्चे भी दिखाई पड़े. जिन्हें वह अंदर के कमरे में जाने के लिए इशारा कर रही थी. थोड़ी देर तक डोर तोड़ने की कोशिश के बाद शोर शराबे से डर कर तीनों युवक वापस भाग निकले. सारी घटना अलग- अलग सीसीटीवी में कैद हो गई. कुल मिलाकर मनप्रीत की बहादुरी और हिम्मत ने बड़ी वारदात को रोक दिया.

मनप्रीत ने हिम्मत न की होती तो तीनों बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देते. महिला ने न सिर्फ अपने घर और अपनी बल्कि अपने बच्चों की जान भी बड़ी हिम्मत के साथ बचाई है. पुलिस का कहना है फिलहाल बदमाश फरार हैं और  मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement