कमल कौर भाभी हत्याकांड... मास्टरमाइंड अमृतपाल सिंह के लगे पोस्टर, 'इज्जत का राखा' बताकर हो रहे वायरल

कमल कौर भाभी हत्याकांड में मास्टरमाइंड अमृतपाल सिंह मेहरो के समर्थन में लगाए गए पोस्टर्स ने पुलिस और आम लोगों को चौंका दिया है. ये पोस्टर पंजाब के लुधियाना-मालेरकोटला रोड पर गुरुद्वारा आलमगीर साहिब के पास दिखाई दिए, जिनमें हत्या के एक आरोपी को 'इज्जत का रखवाला' बताया गया है.

Advertisement
कमल कौर व हत्या का आरोपी अमृतपास सिंह मेहरों. (File Photo) कमल कौर व हत्या का आरोपी अमृतपास सिंह मेहरों. (File Photo)

असीम बस्सी

  • अमृतसर,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

पंजाब के बहुचर्चित कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी हत्याकांड (Kamal Kaur murder case) में नया मोड़ सामने आया है. इस मामले के मुख्य आरोपी और कथित मास्टरमाइंड अमृतपाल सिंह मेहरो के समर्थन में अब पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें उसे ‘इज्ज़त का राखा’ बताया गया है. ये पोस्टर लुधियाना-मालेरकोटला रोड स्थित प्रसिद्ध गुरुद्वारा आलमगीर साहिब के पास देखे गए, जिनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Advertisement

पोस्टरों में अमृतपाल सिंह मेहरो को एक धार्मिक व्यक्ति के रूप में पेश किया गया है और उसके खिलाफ चल रही जांच को साजिश बताया गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि 'महिरो ने जो किया वह इज्ज़त की रक्षा के लिए किया', जो जांच एजेंसियों और पुलिस के लिए चिंता का विषय बन गया है.

यह भी पढ़ें: कमल कौर की हत्या, विदेशी नंबर से कॉल और सोशल मीडिया... अब इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर प्रीत जट्टी को मिली धमकी

बता दें कि अमृतपाल मेहरो पर आरोप है कि उसने कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर की रेकी करवाई, फिर अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश रची. इसके बाद गला दबाकर हत्या करवा दी. इस मामले में पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

हत्या का मास्टरमाइंड अमृतपाल घटना के बाद विदेश फरार हो चुका है. उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है. अब पोस्टर सामने आने के बाद पुलिस को शक है कि आरोपी को बचाने या उसके पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है और जिन लोगों ने ये पोस्टर लगाए हैं, उनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement