'शेर दी शेरनी' गाने पर लड़की ने पुलिस की सरकारी गाड़ी पर चढ़कर बनाई Reel, SHO लाइन हाजिर

जालंधर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां एक लड़की ने थाना प्रभारी की सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर रील बनाई. मामले के संज्ञान में आते ही थाना 4 के SHO अशोक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि ये लड़की पहले भी अपनी रील के चलते विवादों में घिर चुकी है.

Advertisement
पुलिस की सरकारी गाड़ी पर लड़की ने किया डांस, SHO लाइन हाजिर पुलिस की सरकारी गाड़ी पर लड़की ने किया डांस, SHO लाइन हाजिर

परमजीत रंगपुरी

  • जालंधर ,
  • 28 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

पंजाब के जालंधर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां एक लड़की थाना प्रभारी के बोनट पर बैठकर रील बना रही है. जैसे ही ये वीडियो अधिकारियों के संज्ञान में आया. तुरंत ही एक्शन लेते हुए थाना 4 के SHO अशोक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया. 

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लड़की SHO की सरकारी गाड़ी के बोनट पर चढ़कर पंजाबी गाने पर डांस कर रही है. इतना ही नहीं वीडियो में लड़की खुद को शेरनी बताते हुए 'मैं हां शेर दी शेरनी' भी बोल रही है.

Advertisement

 

SHO की सरकारी गाड़ी के बोनट पर चढ़कर लड़की ने किया डांस

बताया जा रहा है कि ये लड़की पहले भी अपनी रील के चलते विवादों में घिर चुकी है. कुछ समय पहले इस लड़की ने गोली चलाते हुए रील बनाई थी. उस समय भी थाना 4 के प्रभारी ने लड़की पर कोई कार्रवाई नहीं की थी और मामले को रफा-दफा कर दिया था. 

थाना चार के प्रभारी अशोक कुमार को लाइन हाजिर किया गया

इस मामले पर जालंधर कमिश्नरेट के डीसीपी डॉक्टर अंकुर गुप्ता ने बताया कि वीडियो में थाना डिविजन चार के थाना प्रभारी अशोक कुमार को दोषी पाए गए हैं. उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया. वायरल वीडियो में लड़की की भूमिका की भी जांच कराई जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

वीडियो पोस्ट करने लड़की ने दी सफाई

Advertisement

वहीं इस घटना के बाद लड़की ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई दी और कहा कि बुधवार को उसके दोस्त का जन्मदिन था. सर भी आए हुए थे मैंने नॉर्मली सोचा की गाड़ी के साथ एक वीडियो बनाते हैं और वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. मुझे नहीं पता था कि इतना बड़ा इशू बन जाएगा. यह वीडियो मैंने गलती से डाली थी. मीडिया वालों ने ज्यादा वायरल कर दिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement