पंजाब में पेट्रोल पंप कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, तीन बदमाशों ने किया हमला

पंजाब के कपूरथला-गोइंदवाल रोड पर कुछ बदमाशों ने मामूली विवाद के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी को गोली मार दी. घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद घायल कुलवंत सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. हालत बिगड़ने पर उन्हें लुधियाना रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • कपूरथला,
  • 02 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

पंजाब के कपूरथला-गोइंदवाल रोड पर खीरनवाली गांव के पास शनिवार रात को एक पेट्रोल पंप कर्मचारी की तीन अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार देर रात तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पेट्रोल पंप पहुंचे. पेट्रोल पंप कर्मचारी कुलवंत सिंह से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह विवाद मामूली था, लेकिन अचानक एक युवक ने कुलवंत सिंह पर गोली चला दी और तीनों हमलावर तुरंत मौके से फरार हो गए.

Advertisement

गोली लगने के बाद कुलवंत सिंह को गंभीर हालत में जालंधर के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें लुधियाना रेफर कर दिया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. 

इस घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. पेट्रोल पंप कर्मचारियों और व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं कमजोर सुरक्षा व्यवस्था को उजागर करती हैं.

हत्या के बाद से कुलवंत सिंह के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके परिजनों ने सरकार से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement