पंजाब: पूर्व DGP सुमेध सैनी गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई कार्रवाई

पंजाब (Punjab) के पूर्व डीजीपी (Former DGP) सुमेध सैनी (Sumedh Saini) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आय से अधिक संपत्ति के मामले में पंजाब विजिलेंस अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार (Arrest) किया है.

Advertisement
पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी. (फाइल फोटो) पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी. (फाइल फोटो)

मनजीत सहगल / सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:58 AM IST
  • पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी गिरफ्तार
  • आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई कार्रवाई
  • चंडीगढ़ के सेक्टर-20 स्थिति संपत्ति से जुड़ा है केस

पंजाब (Punjab) के पूर्व डीजीपी (Former DGP) सुमेध सैनी (Sumedh Saini) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आय से अधिक संपत्ति के मामले में पंजाब विजिलेंस अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार (Arrest) किया है. जिस संपत्ति को लेकर कार्रवाई की गई है वो चंडीगढ़ के सेक्टर 20 में स्थित है.

पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी रात करीब 8 बजे खुद मोहाली में पंजाब पुलिस के विजिलेंस विभाग के दफ्तर पहुंचे और वहां मौजूद अधिकारियों से कहा कि वो अपने खिलाफ दर्ज किए गए आय से अधिक संपत्ति के मामले में जारी जांच में शामिल होना चाहते हैं. जिसके बाद विजिलेंस विभाग ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी और एक अन्य मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement

दरअसल, आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुमेध सैनी ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से अंतरिम राहत हासिल कर ली थी लेकिन सुमेध सैनी की ओर से एक और याचिका लगाई गई थी जिसमें हाईकोर्ट से मांग की गई थी कि अगर उनके खिलाफ अन्य किसी ऑफेंस में एफआईआर दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया जाता है तो उस पर भी हाईकोर्ट रोक लगाए. लेकिन हाईकोर्ट की फटकार के बाद सुमेध सैनी को ये याचिका वापिस लेनी पड़ी थी.

इसपर भी क्लिक करें- कोटकपूरा फायरिंग केसः पूर्व DGP और SSP ने लाई-डिटेक्टर टेस्ट कराने से किया इनकार
 
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सुमेध सिंह सैनी विवादों में हैं. उनपर पहले से पंजाब में कई मामले चल रहे हैं. बीते साल सितंबर में खबर आई थी कि सैनी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अंडरग्राउंड भी हुए थे. अपहरण, हिरासत में दी गई यातना, मौत और उसके बाद आरोपी की लाश गायब करने का मामला भी उनके खिलाफ दर्ज हुआ था. इस मामले में मोहाली की एक अदालत ने सैनी द्वारा दी गई अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement