पंजाब: किसान आंदोलन से 1350 ट्रेनें प्रभावित, रेलवे को करोड़ों का नुकसान

भारतीय रेलवे (Indian Railways) के अनुसार किसान आंदोलन के चलते 2,225 से अधिक मालगाड़ियों का संचालन नहीं हो सका है. इसके अलावा 1,350 से अधिक गाड़ियों को रद्द या रूट डायवर्ट किया गया है. रेलवे के अनुसार रेल की पटरियों के आस-पास जारी आंदोलन की वजह से रेलवे को करोड़ों का नुकसान हो चुका है. 

Advertisement
farmers Protest In Punjab (फाइल फोटो) farmers Protest In Punjab (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • रेल पटरियों पर किसानों का विरोध प्रदर्शन
  • मालगाड़ियों और ट्रेनों का संचालन प्रभावित

पंजाब में किसान आंदोलन (Farmers Agitation) के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित है. राज्य में अब भी कई जगहों पर किसान रेलवे ट्रैक पर डटे हुए हैं. रेलवे के मुताबिक आंदोलनकारी किसानों ने रेल परिसर, प्लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक समेत 32 स्थानों पर डेरा डाल रखा है. जिसकी वजह से ट्रेनों का संचालन नहीं हो पा रहा है.

भारतीय रेलवे (Indian Railways) के अनुसार किसान आंदोलन के चलते 2,225 से अधिक मालगाड़ियों का संचालन नहीं हो सका है. इसके अलावा 1,350 से अधिक गाड़ियों को रद्द या रूट डायवर्ट किया गया है. रेलवे के अनुसार रेल की पटरियों के आस-पास जारी आंदोलन की वजह से रेलवे को करोड़ों का नुकसान हो चुका है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि पंजाब में किसान संगठन कृषि बिल के खिलाफ रेलवे ट्रैक पर धरना दे रहे हैं. प्रदर्शन के बीच पंजाब में तमाम रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों और मालगाड़ियों का संचालन बाधित है. ऐसे में प्रदेश के तमाम थर्मल पावर प्लांट्स में कोयले की सप्लाई भी नहीं हो पा रही है. जिससे राज्‍य में बिजली कटौती भी करनी पड़ रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement