पंजाब: कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों ने सुखबीर बादल के वाहन पर जूता फेंका

जालंधर शहर के पठानकोट बाईपास के पास शिरोमणि अकाली दल और बसपा ने रैली बुलाई थी. इसी रैली में हिस्सा लेने के लिए सुखबीर बादल जा रहे थे. उसी वक्त प्रदर्शन कर रहे एक किसान ने सुखबीर बादल की कार पर जूता फेंक दिया. सुखबीर उस वक्त कार में सवार थे. ऐसे में ये जूता उनकी कार में लगा.

Advertisement
सुखबीर सिंह बादल (फाइल फोटो) सुखबीर सिंह बादल (फाइल फोटो)

परमजीत रंगपुरी

  • जालंधर ,
  • 09 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST
  • पंजाब के जालंधर में रैली को संबोधित करने पहुंचे थे सुखबीर
  • किसान प्रदर्शनकारी ने बादल की कार पर फेंका जूता

देश के कई हिस्सों में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. पंजाब के जालंधर में एनडीए में भाजपा के पूर्व सहयोगी रहे अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर बादल को शनिवार को इस विरोध का सामना करना पड़ा. यहां प्रदर्शन कर रहे किसानों में से एक ने सुखबीर बादल की गाड़ी पर जूता फेंक दिया. 

जालंधर शहर के पठानकोट बाईपास के पास शिरोमणि अकाली दल और बसपा ने रैली बुलाई थी. इसी रैली में हिस्सा लेने के लिए सुखबीर बादल जा रहे थे. उसी वक्त प्रदर्शन कर रहे एक किसान ने सुखबीर बादल की कार पर जूता फेंक दिया. सुखबीर उस वक्त कार में सवार थे. ऐसे में ये जूता उनकी कार में लगा. 

Advertisement

बादल ने नवजोत सिद्धू पर साधा निशाना
इससे पहले सुखबीर बादल ने नवजोत सिंह सिद्धू की लखीमपुर में भूखहड़ताल पर निशाना साधा. बादल ने कहा, नवजोत सिद्धू सिर्फ ध्यान आकर्षित करने वाले हैं. आशीष मिश्रा को लेकर उनकी भूख हड़ताल सिर्फ कॉमेडी शो थी. यह डिनर के बाद शुरू हुई और ब्रेकफास्ट से पहले खत्म हो गई. उन्हें पुलिस के सामने पेश होने और गिरफ्तार होने में अंतर नहीं पता. 

अकाली दल ने बसपा से किया गठबंधन
पंजाब में अकाली दल ने इस बार बसपा के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. गठबंधन के तहत अकाली दल 117 में से 97 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगा. वहीं, बसपा को 20 सीटें दी गई हैं. अकाली दल ने पिछले साल नए कृषि कानूनों के विरोध में एनडीए से बाहर आने का फैसला किया था. कृषि कानूनों के विरोध में हरसिमरत कौर ने केंदीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement