पंजाब में भारत-पाक सीमा पर ड्रोन के साथ हथियार बरामद, BSF-पुलिस ने शुरू की जांच

भारत-पाकिस्तान के बीच साजफायर होने के बाद रविवार को फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक गांव में खेत से ड्रोन के साथ हथियार बरामद किया गया है जिससे इलाके में सनसनी मच गई. यह बरामदगी शनिवार को गनेशे वाले झुग्गे गांव के पास एक खेत से की गई. बरामद सामानों में एक ड्रोन, एक पिस्तौल और उसकी मैगजीन शामिल है.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है. यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • फिरोजपुर,
  • 11 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक गांव में खेत से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक ड्रोन के साथ हथियार बरामद किया है. 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह बरामदगी शनिवार को गनेशे वाले झुग्गे गांव के पास एक खेत से की गई. बरामद सामानों में एक ड्रोन, एक पिस्तौल और उसकी मैगजीन शामिल है. 

Advertisement

इस घटना ने सीमा पार से अवैध गतिविधियों की आशंका को और गहरा कर दिया है. बीएसएफ और पंजाब पुलिस को ड्रोन की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी. इस सूचना के आधार पर दोनों बलों ने तुरंत एक साझा तलाशी अभियान शुरू किया. 

गहन छानबीन के बाद गनेशे वाले झुग्गे गांव के पास एक खेत में ड्रोन और हथियार बरामद किए गए. अधिकारियों का मानना है कि इस ड्रोन का उपयोग संभवतः सीमा पार से हथियारों की तस्करी के लिए किया गया होगा.

पंजाब पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, शस्त्र अधिनियम (आर्म्स एक्ट) और विमान अधिनियम (एयरक्राफ्ट एक्ट) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ड्रोन और हथियार किसके द्वारा और किस उद्देश्य से भेजे गए थे. 

Advertisement

शुरुआती जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि यह ड्रोन पाकिस्तान की ओर से भेजा गया हो सकता है, जिसका मकसद अवैध हथियारों की आपूर्ति या अन्य गैरकानूनी गतिविधियां हो सकती हैं. यह पहली बार नहीं है जब भारत-पाक सीमा पर इस तरह की घटना सामने आई है. हाल के सालों में, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से ड्रोन के जरिए हथियार, नशीले पदार्थ और अन्य अवैध सामग्री की तस्करी के मामले बढ़े हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement