पंजाब की किसान रैली में नजर आया लक्खा सिधाना, बोला- दिल्ली पुलिस आए तो घेर लेना

बठिंडा की इस किसान रैली में जहां एक लाख का इनामी लक्खा सिधाना मौजूद था, उस वक्त वहां पर पंजाब पुलिस भी तैनात थी. लक्खा सिधाना ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वो तैयार रहें जब भी दिल्ली से बुलाया जाए तो हम वहां पर तुरंत पहुंचेंगे.

Advertisement
बठिंडा की किसान रैली में पहुंचा लक्खा सिधाना (PTI) बठिंडा की किसान रैली में पहुंचा लक्खा सिधाना (PTI)

मनजीत सहगल

  • बठिंडा,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST
  • पंजाब की किसान रैली में दिखा लक्खा सिधाना
  • गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में एक लाख रुपये का इनाम

गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई हिंसा का आरोपी लक्खा सिधाना मंगलवार को पंजाब के बठिंडा में हुई एक किसान रैली में दिखाई दिया. लक्खा सिधाना ने यहां मंच से रैली को संबोधित किया और किसान संगठनों का शुक्रिया अदा किया. लक्खा सिधाना ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वो तैयार रहें जब भी दिल्ली से बुलाया जाए तो हम वहां पर तुरंत पहुंचेंगे.

बठिंडा की इस किसान रैली में जहां एक लाख का इनामी लक्खा सिधाना मौजूद था, उस वक्त वहां पर पंजाब पुलिस भी तैनात थी. जब पंजाब पुलिस से सवाल हुआ कि उन्होंने लक्खा को क्यों गिरफ्तार नहीं किया, तो पंजाब पुलिस ने कहा कि लक्खा के खिलाफ उनकी पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है, ऐसे में यहां उनका काम सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखने का है.

लक्खा सिधाना ने यहां अपने संबोधन में युवाओं को किसान आंदोलन से जुड़ने को कहा और साथ ही अपील की कि अगर दिल्ली पुलिस पंजाब के युवाओं को पकड़ने आती है, तो गांवों में इकट्ठे हो और उन्हें घेर लें. लक्खा की ओर से केंद्र सरकार पर किसानों और प्रदर्शनकारियों को डराने का आरोप लगाया गया.

इतना ही नहीं, गणतंत्र दिवस हिंसा में वांटेड इस गैंगस्टर ने कहा कि अगर पंजाब पुलिस किसी भी तरह से दिल्ली पुलिस की मदद करती है और पंजाब के लड़कों को गिरफ्तार किया जाता है, तो इसके लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह ही जिम्मेदार होंगे.

आपको बता दें कि इस रैली के अलावा लक्खा सिधाना ने सोशल मीडिया पर भी अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने लोगों से बड़ी संख्या में किसान आंदोलन से जुड़ने की अपील की. लक्खा ने कहा कि लोग आरोप लगा रहे हैं कि हमने कांग्रेस की मदद से ये सभा की है, मैं कहना चाहता हू्ं कि कांग्रेस में भी मेरे दोस्त हैं और अकाली दल के लोग भी यहां पर आए हैं. 

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस को लक्खा सिधाना की लंबे वक्त से तलाश है, जिसपर गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले में हिंसा भड़काने का आरोप है. दिल्ली पुलिस ने इससे पहले इसी मामले में दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement