पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित कंपोजर Bunty Bains पर जानलेवा हमला, सिद्धू मूसेवाला से था खास कनेक्शन

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित म्यूजिक कंपोजर बंटी बेंस पर जानलेवा हमला हुआ है. उन पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वो पंजाब के मोहाली में एक रेस्टोरेंट में बैठे हुए थे. उनके ऊपर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. बंटी बेंस ने आज तक को बताया कि फायरिंग की वारदात के बाद एक धमकी भरा फोन आया जिसमें 1 करोड़ रुपए की मांग की गई. पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई.

Advertisement
पंजाबी म्यूजिक कंपोजर बंटी बेंस पर जानलेवा हमला पंजाबी म्यूजिक कंपोजर बंटी बेंस पर जानलेवा हमला

अरविंद ओझा

  • मोहाली,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर बंटी बेंस (Bunty Bains) के ऊपर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की है. उन पर यह हमला पंजाब के मोहाली में सेक्टर-79 में हुई. हालांकि इस हमले में उनकी जान बाल बाल बच गई है. बंटी बेंस का सिद्धू मूसेवाला से भी खास कनेक्शन है.

बंटी बेंस पर यह हमला उस वक्त हुआ जब पंजाब के मोहाली में एक रेस्टोरेंट में वो बैठे हुए थे. उनके ऊपर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी.

Advertisement

फोन पर दी गई धमकी, एक करोड़ रुपये की मांग

बंटी बेंस ने आज तक को बताया कि फायरिंग की वारदात के बाद एक धमकी भरा फोन आया जिसमें 1 करोड़ रुपए की मांग की गई. पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई.

उन्होंने बताया कि फोन मोस्टवांटेड गैंगस्टर लकी पटियाल के नाम से किया गया था. लकी पटियाल कनाडा में रहता है. बताया जा रहा है कि वो लारेंस बिश्नोई का एंटी है और बंबिहा गैंग को लीड कर रहा है.

सिद्धू मूसेवाला से था खास कनेक्शन

बंटी बेंस ने बताया कि उसकी शिकायत पर अब पुलिस फायरिंग की जांच कर रही है. बता दें कि बंटी बेंस ने सिद्धू मूसेवाला समेत कई सिंगरों को शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचाया है.

सिद्धू मूसेवाला के कई गानों को उन्होंने कंपोज और प्रोड्यूस किया था. साल 2022 में सिद्धू मूसेवाला की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. Bunty Bains की कंपनी सिद्धू मुसावले का काम मैनेज करती थी.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement