बर्खास्त महिला कांस्टेबल पर भ्रष्टाचार का शिकंजा, आय से 28% अधिक संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बठिंडा में बर्खास्त कांस्टेबल अमनदीप कौर को आय से अधिक संपत्ति के आरोप में गिरफ्तार किया है. जांच में पाया गया कि 2018-2025 के बीच उसकी आय ₹1.08 करोड़ थी, जबकि खर्च ₹1.39 करोड़ रहा. कौर पहले 17.71 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ी गई थी और एनडीपीएस एक्ट में जमानत पर थी. मामला अभी जांच में है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • बठिंडा,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने सोमवार को बठिंडा में बर्खास्त महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है. कौर पर आरोप है कि उसने अपनी वैध आय से कहीं अधिक संपत्ति जुटाई, जो उसकी आमदनी के ज्ञात स्रोतों से मेल नहीं खाती. पुलिस का कहना है कि विजिलेंस ब्यूरो की जांच में और भी खुलासे होने की संभावना है.

Advertisement

विजिलेंस ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक, 2018 से 2025 तक की अवधि में अमनदीप कौर की चल-अचल संपत्तियों, वेतन, बैंक खातों और ऋणों का गहन विश्लेषण किया गया. जांच में सामने आया कि इस अवधि में कौर की कुल आय ₹1 करोड़ 8 लाख 37 हजार 550 रही, जबकि उसने ₹1 करोड़ 39 लाख 64 हजार 802.97 खर्च किए.

यह भी पढ़ें: होशियारपुर-बठिंडा में मिसाइल के टुकड़े, जैसलमेर में भी मिला संदिग्ध सामान; देखें रिपोर्ट

यानी ₹31 लाख 27 हजार 252.97 की अतिरिक्त संपत्ति उसकी आय के ज्ञात स्रोतों से 28.85% अधिक पाई गई. इन तथ्यों के आधार पर 26 मई को भ्रष्टाचार निरोधक कानून की संबंधित धाराओं के तहत बठिंडा रेंज के विजिलेंस ब्यूरो थाने में मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच फिलहाल जारी है.

गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल में अमनदीप कौर को बठिंडा जिले में 17.71 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया था. उसे एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. इस गिरफ्तारी के बाद उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. हालांकि, 2 मई को बठिंडा की एक अदालत से उसे जमानत मिल गई थी. अब ताजा गिरफ्तारी ने कौर की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं और विजिलेंस ब्यूरो की जांच में और भी खुलासे होने की संभावना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement