पंजाब कांग्रेस के प्रभारी बनाए गए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और राज्य में चुनाव रणनीतिकार के तौर पर प्रशांत किशोर की नियुक्ति के बाद अब पंजाब की राजनीति कहीं न कहीं चुनावी माहौल में ढलने लगी है.
पंजाब की राजनीति में हमेशा चर्चाओं में रहने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को किसी भी सूरत में दरकिनार नहीं किया जा सकता है. लिहाजा एक बार फिर से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को अपने फार्म हाउस पर बुधवार को लंच पर बुलाया है.
कहा जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच पैदा हुए मतभेद को खत्म करने की दिशा में और चुनावों से ठीक पहले ये 'लंच डिप्लोमेसी' पंजाब की राजनीति में एक नया कॉम्बिनेशन पैदा कर सकती है.
दरअसल, हाल में ही हरीश रावत से मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि वो पार्टी हित में और बीजेपी के खिलाफ किसी भी भूमिका को निभाने के लिए तैयार हैं और आज भी नवजोत सिद्धू ने ट्वीट कर ये संदेश दिया है. ट्वीट में सिद्धू ने लिखा ‘अच्छा इंसान मतलबी नहीं होता, बस दूर हो जाता है उन लोगों से जिन्हें उसकी कदर नहीं होती...’
जाहिर है कि सिद्धू कहना चाहते हैं कि वो मतलबी नहीं हैं बल्कि बेकद्री की वजह से दूर चले गए थे और अब सम्मान के साथ बुलाए जाने पर वापस आ रहे हैं.
aajtak.in