चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की कमान मिल गई है. वे सोमवार को 11 बजे शपथ भी ले लेंगे. लेकिन क्या चुनाव भी उन्हीं के चेहरे पर लड़ा जाएगा? क्या चन्नी के सीएम बनने से अमरिंदर खुश हैं? अब इन सवालों के जवाब पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने दे दिए हैं.
चन्नी को सीएम बनाने के पीछे की रणनीति
हरीश रावत ने कहा है कि चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर पूरी पार्टी एकजुट थी और उनको सीएम बनाने का फैसला भी शनिवार को हो चुका था. इस बारे में उन्होंने बताया कि नए मुख्यमंत्री का नाम शनिवार को ही तय हो गया था. पार्टी चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर पहले से एकजुट थी. हमारा प्रयास है कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में कैप्टन अमरिंदर सिंह भी आएं. यह तय उन्हें करना है कि वे आ रहे हैं कि नहीं. हमने उनसे (कैप्टन अमरिंदर सिंह) अभी बात करने की कोशिश की थी. हम सोमवार सुबह भी उनसे बातचीत करेंगे.
वहीं जब रावत से सवाल पूछा गया कि क्या राज्य में इस बार दो डिप्टी सीएम रखे जाएंगे, इस पर उन्होंने कहा कि बात जारी है और कोशिश होगी कि इसी फॉर्मूले के तहत सरकार चले. उन्होंने बोला कि हमारे विधायक चाहते हैं कि राज्य में दो उपमुख्यमंत्री हो. कुछ नामों पर चर्चा हुई है. हम दो उपमुख्यमंत्रियों के नाम जल्द बताएंगे.
चुनाव किसके चेहरे पर लड़ा जाएगा?
वैसे अभी के लिए चन्नी को सीएम जरूर बनाया गया है, लेकिन चुनाव उनके चेहरे पर लड़ा जाएगा या फिर नहीं, ये अपने आप में एक सस्पेंस है. खुद हरीश रावत ने ये फैसला कांग्रेस अध्यक्ष पर छोड़ दिया है. इस बारे में वे कहते हैं कि चुनाव के दौरान कौन चेहरा होगा, ये फैसला कांग्रेस अध्यक्ष करेंगी. लेकिन वर्तमान स्थिति को देखें तो नवजोत सिंह सिदधू काफी लोकप्रिय हैं. वे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं.
रावत का ये बयान बताने के लिए काफी है कि अभी चन्नी को लंबे समय के लिए पंजाब का सीएम नहीं बनाया गया है. अगर चुनाव जीता गया तो वे दोबारा सीएम बनाए जा सकते हैं, लेकिन फैसला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा ही किया जाएगा.
aajtak.in