हत्या या आत्महत्या ? चंडीगढ़ रोज गार्डन में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप

चंडीगढ़ के रोज़ गार्डन में दीक्षा ठाकुर नाम की महिला का कटा शव मिलने से सनसनी मच गई. ऑफिस से जल्दी निकलकर गार्डन पहुंची दीक्षा महिलाओं के शौचालय में मृत मिलीं. मौके से चाकू और एंटी-डिप्रेशन दवाइयां बरामद हुईं. पुलिस को अभी तक किसी हमले के सबूत नहीं मिले हैं. हत्या या आत्महत्या ? दोनों एंगल से जांच जारी है और ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगा.

Advertisement
लेडीज टॉयलेट में मिली दीक्षा की लाश  (Photo: Screengrab) लेडीज टॉयलेट में मिली दीक्षा की लाश (Photo: Screengrab)

अमन भारद्वाज

  • चंडीगढ़,
  • 30 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

चंडीगढ़ के मशहूर रोज़ गार्डन में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक और रहस्यमय घटना सामने आई. यहां 30 साल की महिला दीक्षा ठाकुर का शव लेडीज टॉयलेट में मिला जहां उसका गला कटा हुआ था. घटना लगभग 3 बजकर 15 मिनट पर हुई, जब गार्डन में घूम रहे लोगों ने अचानक जोरदार चीख सुनी. पास ही मौजूद एक महिला ने शौचालय के भीतर जाकर देखा तो दीक्षा खून से सनी फर्श पर पड़ी थीं और उनके गर्दन पर गहरा घाव था.

Advertisement

उन्हें तुरंत पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके से दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान की, जिनमें बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन का फार्म भी शामिल था. दीक्षा मूल रूप से सहारनपुर (यूपी) की रहने वाली थीं. वो लगभग एक साल से अपने पति से अलग रह रही थीं और एक 3 साल के बेटे की मां थीं.

चाकू और दवाइयां बरामद

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले चार महीनों से वो मोहाली फेज-11 में एक PG में रह रही थीं और चंडीगढ़ के चौपाल टीवी में ग्राहक सेवा (कस्टमर केयर) एग्जीक्यूटिव के रूप में काम कर रही थीं. पुलिस जांच में सामने आया कि बीते एक सप्ताह से वो मेडिकल लीव पर थीं और एंग्जायटी के चलते पंचकूला के एक अस्पताल से दवाइयां ले रही थीं. शनिवार को उन्होंने ऑफिस जॉइन तो किया, लेकिन दोपहर 2 बजे यह कहते हुए चली गईं कि वो ठीक महसूस नहीं कर रहीं. इसके बाद वो सीधे रोज़ गार्डन चली गईं.

Advertisement

हत्या के सबूत नहीं, हर एंगल से जांच जारी

मौके से लगभग चार इंच का किचन नाइफ मिला है. दीक्षा के बैग से एंटी-डिप्रेशन दवाइयां भी बरामद हुई हैं. घटना के समय महिला शौचालय की सफाईकर्मी अनुपस्थित थी, जिसके कारण कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला. पुलिस अब CCTV फुटेज और कॉल रिकॉर्ड की जांच कर रही है.

फोन पर दिए बयान में SSP कंवरदीप कौर ने कहा कि फिलहाल किसी बाहरी हमले या साजिश के प्रमाण नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस सभी संभावित व्यक्तिगत, परिस्थितिजन्य और मनोवैज्ञानिक एंगल से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि यह मामला हत्या है या आत्महत्या, यह पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement