मेयर चुनाव को लेकर चंडीगढ़ में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस तीनों पार्टियों अपनी तरफ से पूरा जोर लगा रही हैं. इस बीच मंगलवार को कांग्रेस के मेयर पद के उम्मीदवार जसबीर सिंह बंटी को लेकर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भाजपा आपस में लड़ते नजर आए.
काफी संख्या में तीनों ही पार्टी के कार्यकर्ता नगर निगम कार्यालय पहुंच गए और अचानक इतनी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल को मौके पर पहुंचना पड़ा. डीसीपी सेंट्रल गुरमुख सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं भाजपा के सीनियर नेता संजय टंडन, भाजपा के उपाध्यक्ष देवेंद्र बबला समेत कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए.
जसबीर सिंह बंटी को किडनैप किए जाने का दावा
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के प्रभारी डॉक्टर एसएस अहलूवालिया, पूर्व अध्यक्ष प्रेम गर्ग और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे, जहां भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच जसबीर सिंह बंटी को लेकर खूब गहमागहमी का माहौल बन गया. भाजपा नेता देवेंद्र बबला ने आरोप लगाया कि जसबीर सिंह बंटी को किडनैप किया गया है. उनके पिताजी का उन्हें फोन आया था. वह बंटी को छुड़वाने पहुंचे हैं और उनके पिता की मदद करने पहुंचे हैं.
नगर निगम कार्यालय में दो घंटे चला हंगामा
भाजपा के उपाध्यक्ष देवेंद्र बबला ने कहा कि करीब दो घंटे से नगर निगम कार्यालय में हंगामा चल रहा है. आखिरकार बंटी को वह लेकर जाएंगे लेकिन इस बीच भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि पुलिस फोर्स को मौके पर आना पड़ा. खुद डीएसपी गुरमुख सिंह मौके पर पहुंचे और फोर्स के साथ मोर्चा संभाला. चंडीगढ नगर निगम कार्यालय से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जसबीर सिंह पुलिस रक्षा के बीच बाहर निकले और अपने घर गए. उनके घर पर भी पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई गई है.
18 जनवरी को होना है चंडीगढ़ मेयर चुनाव
चंडीगढ़ मेयर चुनाव 18 जनवरी के लिए शेड्यूल है. इससे पहले यहां आए दिन राजनीतिक दलों के बीच कोई ना कोई घटना होती है. अब सबकी निगाहें जसबीर सिंह बंटी पर है, जिन्हें भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों ही पार्टियां अपने साथ जोड़ना चाहती है. फिलहाल बंटी किसके साथ जाते हैं यह सबसे बड़ा निर्णायक फैसला रहेगा.
जसबीर सिंह ने अभी नहीं ली है उम्मीदवारी वापस
चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि अभी तक जसवीर सिंह ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है. जसवीर सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वाले लोगों और अच्छे लोगों का पार्टी में हमेशा से स्वागत है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की गठबंधन के बावजूद अरुण सूद ने फिर किया बीजेपी की जीत का दावा कहा तीनों पदों पर भाजपा के उम्मीदवार ही विजयी होंगे.
सतेंदर चौहान