चंडीगढ़ में चार दिन में Covid-19 पॉजिटिव केस दोगुने हो गए. ये स्थिति तब है जबकि चंडीगढ़ कंटेनमेंट जोन घोषित है. यहां सख्त कर्फ्यू से लोगों की आवाजाही पर रोक है और आसपास के राज्यों से लगते सभी बॉर्डर सील हैं.
चंडीगढ़ में बुधवार को 14 नए पॉजिटिव केस सामने आए. इसके साथ चंडीगढ़ में कोरोनो वायरस मरीजों की संख्या 73 हो गई है. शहर में पिछले चार दिन में 43 नए केस आए हैं. 25 अप्रैल तक यहां सिर्फ 30 केस थे. कोरोना वायरस केस की संख्या दोगुना होने का राष्ट्रीय औसत 10.2 दिन है. पड़ोसी राज्य हरियाणा में यह 21 दिन है, जबकि पंजाब में यह 13 दिन है. लेकिन चंडीगढ़ में पॉजिटिव केस सिर्फ चार दिन में दोगुने होने ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. ये केस दोगुने होने की सबसे तेज़ रफ्तार है.
एक पॉकेट से सबसे ज्यादा मामले बापू धाम कॉलोनी से सामने आए हैं. यहां से 23 केस रिपोर्ट हुए हैं. शहर के स्लम क्षेत्रों से भी केस सामने आए हैं. इन क्षेत्रों में अधिकांश संक्रमित व्यक्ति अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्य और उनके संपर्क में आए लोग हैं.
सूत्रों का कहना है कि बापू धाम कॉलोनी में रहने वाला एक शख्स जो हॉस्पिटल अटेंडेंट के तौर पर काम करता था, Covid-19 पॉजिटिव पाया गया. इसी से परिवार और कॉलोनी के अन्य लोगों में संक्रमण फैला. इस हॉस्पिटल अटेंडेंट ने अपने घर पर एक पार्टी रखी थी और कुछ पड़ोसियों को आमंत्रित किया था.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बापू धाम कॉलोनी चंडीगढ़ का तीसरा प्रभावित पॉकेट है. इससे पहले धनस का कच्ची कॉलोनी क्षेत्र और सेक्टर 38 बी प्रभावित क्षेत्र के तौर पर सामने आ चुके हैं. चंडीगढ़ प्रशासन भी चिंतित है क्योंकि कुल 73 Covid-19 मरीजों में से 16 डॉक्टर हैं. चंडीगढ़ यूटी प्रशासन ने ऐसी स्थिति पर विचार करने के लिए सरकारी अधिकारियों की एक आकस्मिक बैठक बुलाई है. प्रशासन की ओर से कर्फ्यू की अवधि बढ़ाए जाने की संभावना है क्योंकि शहर रेड जोन से ऑरेंज जोन में जाने में विफल रहा है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
मनजीत सहगल