पंजाब पुलिस ने सोमवार को एक अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इसे कनाडा स्थित तस्कर सोनू द्वारा संचालित किया जा रहा था. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए 2.5 किलो हेरोइन, ₹42 लाख नकद, एक कार और एक बाइक बरामद की है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजयपाल सिंह उर्फ अजय (सराय अमानत खान, तरनतारण), हरदीप सिंह (भगतनवाला, अमृतसर) और मिलाप सिंह (अलीपुर, तरनतारण) के रूप में हुई है. दरअसल, काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर की टीम को पुख्ता सूचना मिली थी कि कनाडा में बैठा ड्रग तस्कर सोनू अपने पंजाब स्थित सहयोगियों के जरिए नशे की खेप भेज रहा है.
यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस के 6 जवान डोप टेस्ट में फेल, बर्खास्त कर भेजे गए घर, ट्रेनिंग के दौरान ऐसे हुआ शक
जानकारी के अनुसार, अजयपाल और हरदीप हाल ही में एक हेरोइन की खेप लेकर लिंक रोड से खुरमणियां की ओर बाइक से जा रहे थे. पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें रोककर 2.5 किलो हेरोइन बरामद की. पूछताछ में सामने आया कि ड्रग्स की डिलीवरी के बाद यह लोग पैसों को मिलाप सिंह को सौंपते थे.
इसके आधार पर मिलाप को अमृतसर-बठिंडा हाईवे पर अलीपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से ₹42 लाख नकद और एक करंसी काउंटिंग मशीन मिली. डीजीपी यादव ने बताया कि यह गिरोह हवाला चैनल के जरिए भुगतान कर नशा वितरण करता था. मामले की जांच जारी है और आगे और गिरफ्तारियां संभावित हैं.
aajtak.in