शादी में डीजे फ्लोर पर उड़ाए लाखों रुपए, बटोरने के लिए मची लूटमार, देखें वायरल वीडियो 

पंजाब से जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर तो आपके होश ही उड़ जाएंगे. नोटों को फूलों की तरह ऐसे उड़ाया जा रहा है, जैसे उनकी कोई कीमत ही नहीं हो. लाखों रुपए के नोट डीजे के फ्लोर पर डांस के दौरान उड़ा दिए गए. इसके बाद उन्हें बटोरने के लिए वहां मौजूद मेहमान भी टूट पड़े.

Advertisement
पहले नोट उड़ाए गए, फिर उन्हें उठाने के लिए टूट पड़े लोग. पहले नोट उड़ाए गए, फिर उन्हें उठाने के लिए टूट पड़े लोग.

aajtak.in

  • अमृतसर,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

एक ऐसा ही वीडियो पंजाब के अमृतसर से सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे. आपने भी अपने घरों की शादियों में देखा होगा कि डीजे पर डांस के दौरान परिवार के लोग कुछ निछावर करते हैं. 

बाद में इसे डीजे वालों को या वहां मौजूद वेटर को वो पैसे दे दिए जाते हैं. कुछ जगहों पर डीजे के फ्लोर पर नाच रहे लोगों के बीच नोटों को हवा में उछाल दिया जाता है. इसके बाद उसे उठाने के लिए डीजे वालों और वेटरों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो जाती है. 

Advertisement

फूलों की तरह से की गई नोटों की बारिश 

मगर, पंजाब से जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर तो आपके होश ही उड़ जाएंगे. नोटों को फूलों की तरह ऐसे उड़ाया जा रहा है, जैसे उनकी कोई कीमत ही नहीं हो. लाखों रुपए के नोट डीजे के फ्लोर पर डांस के दौरान उड़ा दिए गए. 

एक के बाद एक नोट उड़ाने वालों की होड़ लगी हुई है. वहीं, जमीन पर भी हर तरफ नोट ही नोट बिखरे हुए दिख रहे हैं. नाचते-झूमते हुए लोग नोटों को हवा में उड़ाते चले जा रहे है. इसके बाद दूसरा वीडियो सामने आया, जिसमें उन नोटों को उठाने के लिए लोगों में होड़ दिखी. 

 

दोनों हाथों से लोगों ने बटोरे नोट, कोट-पैंट में भरे 

इस दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग दोनों हाथों से जमीन पर पड़े नोटों को बटोर रहे हैं. इसमें डीजे वाले या वेटर ही नहीं, शादी में मौजूद लोग भी दोनों हाथों ने नोटों को बटोर रहे हैं और पैंट की जेब में, कोट की जेब में भरते जा रहे हैं. 

Advertisement

इस दौरान कुछ महिलाएं भी शॉल में नोटों को बटोरती हुई दिख रही हैं. नोटों को बटोरने के लिए लूट मार मची हुई है. हर कोई ज्यादा से ज्यादा नोट बटोरने में लगा है. इस दौरान वीडियो में किसी को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि एक भी नहीं रहना चाहिए इधर. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement