अमृतसर के गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा

अमृतसर के गोल्डन टेंपल (दरबार साहिब) के लंगर हॉल को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) में हड़कंप मच गया है. इस धमकी को लेकर SGPC ने तुरंत पुलिस को शिकायत सौंपी है.

Advertisement
गोल्डन टेम्पल को बम से उड़ाने की धमकी गोल्डन टेम्पल को बम से उड़ाने की धमकी

असीम बस्सी

  • अमृतसर,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

अमृतसर के गोल्डन टेंपल (दरबार साहिब) के लंगर हॉल को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) में हड़कंप मच गया है. इस धमकी को लेकर SGPC ने तुरंत पुलिस को शिकायत सौंपी है.

SGPC के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें दरबार साहिब के लंगर हॉल को बम से उड़ाने की बात लिखी गई है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दे दी गई है और जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

धामी ने कहा, हम इस धमकी को हल्के में नहीं ले सकते. संबंधित थाना प्रभारी (SHO) इस मामले की जांच कर रहे हैं. फिलहाल हम इससे अधिक जानकारी नहीं दे सकते.

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
धमकी भरे ईमेल की पुष्टि होते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. दरबार साहिब जैसे धार्मिक और संवेदनशील स्थल को लेकर किसी भी तरह की धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता की जा रही है.

पुलिस ने भी पुष्टि की है कि SGPC से शिकायत प्राप्त हुई है और साइबर सेल इस ईमेल की तकनीकी जांच में जुट गई है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अमृतसर में मंदिर परिसर के आसपास बम निरोधक दस्ते, एसजीपीसी बल और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. अधिकारियों ने जनता को आश्वासन दिया है कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं. आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पुलिस ने जनता से शांत रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है.

Advertisement

बता दें कि गोल्डन टेंपल सिख धर्म का सबसे पवित्र तीर्थ स्थल है. यह न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से, बल्कि वास्तुकला और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी एक अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है. गोल्डन टेंपल दुनिया भर से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement