अमृतसर: पुलिस की गाड़ी में बम लगाने के मामले में दोनों आरोपी गिरफ्तार

अमृतसर में पुलिस इंस्पेक्टर की गाड़ी में बम लगाने के मामला में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपी विदेश भागने की फिराक में थे. पुलिस दोनों को दिल्ली से फ्लाइट से लेकर अमृतसर पहुंची है. बम लगाने के मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. एक कुत्ते की वजह से हजारों लोगों की जान बच गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सतेंदर चौहान

  • अमृतसर,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST
  • अमृतसर की पॉश कालोनी का मामला
  • विस्फोटक जमीन पर गिरा हुआ मिला

अमृतसर में पुलिस इंस्पेक्टर की गाड़ी में बम लगाने के मामला में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपी विदेश भागने की फिराक में थे. पुलिस दोनों को दिल्ली से फ्लाइट से लेकर अमृतसर पहुंची है. पुलिस इस मामले में जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है. दोनों आरोपी जिला तरनतारन पट्टी के रहने वाले हैं.

अमृतसर के सब इंस्पेक्टर की गाड़ी में बम लगाने के मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. एक कुत्ते की वजह से हजारों लोगों की जान बच गई. कुत्ता कुछ खाने के लिए गाड़ी के नीचे गया और बम में लगे तार को मुंह से खींचने लगा, इतने में गाड़ी में लगा बम जमीन पर गिर गया.

Advertisement

अमृतसर की पॉश कालोनी का मामला
अमृतसर की पॉश कालोनी रंजीत एवेन्यू इलाके में मंगलवार को एक इंस्पेक्टर की सरकारी गाड़ी में बम की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई. पुलिस के आला अधिकारियों ने बम स्क्वाड को मौके पर बुलाया और मामले की जांच शुरू कर दी. बम स्क्वाड ने मौके पर पहुंचकर बम को अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी युवक गाड़ी में बम लगाते कैद हो गए. 

सुबह गाड़ी धोने वाला आया, तो विस्फोटक जमीन पर गिरा हुआ था
बता दें कि अमृतसर की सीआईए सेल में तैनात पुलिस अधिकारी दिलबाग सिंह की गाड़ी में बम रखा गया था. जब सुबह गाड़ी धोने वाला आया, तो विस्फोटक जमीन पर गिरा हुआ था. जिसके बाद सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद एक बड़ी साजिश नाकाम हुई. सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह का कहना है कि उन्हें पहले भी मारने की धमकियां मिलती रही हैं. जिसके बाद उन्हें सुरक्षा मिली हुई थी.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement