अमृतसर के Golden Temple को बम से उड़ाने की धमकी, 20 घंटे में दूसरी बार आया Email

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को एक बार फिर स्वर्ण मंदिर में विस्फोटक रखने की साजिश से जुड़ा धमकीभरा ईमेल मिला है. यह इस तरह की दूसरी चेतावनी है, जिसमें सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब में RDX रखने की साजिश की जानकारी दी गई है.

Advertisement
Golden Temple को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी- Golden Temple को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी-

अमन भारद्वाज

  • अमृतसर,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को एक बार फिर स्वर्ण मंदिर में विस्फोटक रखने की साजिश से जुड़ा धमकीभरा ईमेल मिला है. यह इस तरह की दूसरी चेतावनी है, जिसमें सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब में RDX रखने की साजिश की जानकारी दी गई है.

मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग
SGPC ने इस गंभीर खतरे को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तत्काल जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है. अपने पत्र में SGPC ने लिखा, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्री अमृतसर साहिब की ईमेल आईडी पर एक और ईमेल मिला है. इस ईमेल में किसी ने सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब में RDX रखने की साजिश की जानकारी दी है.'

Advertisement

SGPC ने पंजाब सरकार से आग्रह किया है कि वह तत्काल इस पूरे मामले की गहराई से जांच करे और गुरुद्वारों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाए. इससे पहले भी इसी तरह की धमकी SGPC को ईमेल के जरिए मिल चुकी है, जिसे लेकर पहले ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं.

फिलहाल इस मामले को लेकर SGPC और स्थानीय प्रशासन दोनों बेहद गंभीर हैं और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है.

गौरतलब है कि सोमवार की रात को गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद एजेंसियां अलर्ट पर हो गईं. बार-बार मिल रही धमकी के प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है.

लंगर हॉल को बम से उड़ाने की धमकी
सोमवार की रात मेल मिलने के बाद SGPC के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि मेल में दरबार साहिब के लंगर हॉल को बम से उड़ाने की बात लिखी गई है. हमने पुलिस को सूचना दे दी है और जांच शुरू कर दी गई है. धामी ने कहा, थाना प्रभारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. हम इस धमकी को हल्के में नहीं ले सकते.

Advertisement

अधिकारियों ने आम जनता को भरोसा दिलाया है कि मंदिर की सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.

बता दें कि स्वर्ण मंदिर न सिर्फ सिख धर्म का सबसे पवित्र तीर्थ स्थल है, बल्कि यह अपनी भव्य वास्तुकला और सांस्कृतिक विरासत के लिए भी दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यहां हर दिन हजारों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं, जिससे इसकी सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण बन जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement