पिता के साथ बाइक पर बैठी थी 6 साल की बच्ची, चाइनीज मांझे ने काटी गर्दन, मौके पर मौत 

चाइनीज मांझे से कटा 6 साल की बच्ची पलक का गला. पिता के साथ बाइक पर जा रही बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है. पिता ने प्रशासन से मांग की है कि चाइनीज मांझे की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाए. बताते चलें कि चाइनीज मांझा प्लास्टिक और लोहे के टुकड़ों से मिलकर बना होता है. लिहाजा, यह काफी मजबूत होता है.

Advertisement
पलक की फाइल फोटो बाएं. दूसरी तरफ चाइनीज मांझे पर बैन लगाने की मांग करते उसके पिता. पलक की फाइल फोटो बाएं. दूसरी तरफ चाइनीज मांझे पर बैन लगाने की मांग करते उसके पिता.

अमित शर्मा

  • अमृतसर ,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

चाइनीज मांझे ने एक बार फिर एक जिंदगी की डोर काट दी है. इस बार पंजाब के अमृतसर की रहने वाली 6 साल की बच्ची पलक चाइनीच मांझे से गर्दन कटने का शिकार हुई है. आजतक ने जब पलक की माता-पिता से बात की, तो उन्होंने भरे दिल से कहा कि उनकी हंसती खेलती जिंदगी को ग्रहण लग गया. 

पलक के पिता ने मांग की है कि प्रशासन को चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी को बाइक पर बैठकर निकले थे. इस दौरान चाइनीच मांझा उनकी बेटी के गले से रगड़ता हुआ निकाला. इसकी वजह से पलक का गला कट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पलक की तीन बहनें और हैं. उसकी मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- ढाबे पर खाना पड़ा महंगा… कस्टडी से फरार हुआ जोबनजीत, गुजरात में पकड़ी गई 200 किलो हेरोइन के मामले में हुआ था गिरफ्तार  

एमपी और गुजरात में भी हुई भी बच्चों की मौत 

बताते चलें कि यह पहला मामला नहीं है, जब चाइनीज मांझे की वजह से किसी बच्चे की मौत हुई है. पूरे देश में चाइनीज मांझे की वजह से अलग-अलग समय में लोगों की जिंदगी की डोर कट रही है. इससे पहले मकर संक्रांति पर मध्य प्रदेश के धार और गुजरात के महिसागर जिले में दो बच्चों की चाइनीज मांझे से गला कटने की वजह से मौत हो गई थी. 

पिता के साथ बाइक पर सवार थे दोनों बच्चे

दुखद बात यह है कि दोनों मासूमों की उम्र महज सात और चार साल की थी. उन दोनों मामलों में भी बच्चे अपने पिता के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, जब ये हादसा हुआ. देशभर में इस मांझे पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठती रही है. प्रशासन भी चाइनीज मांझे को बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कहता है, लेकिन उनकी ब्रिकी और इस्तेमाल बदस्तूर जारी है.

Advertisement

प्लास्टिक और लोहे से बनता है चाइनीज मांझा 

चाइनीच मांझा प्लास्टिक से बना होता है और इस पर लोहे का बुरादा लगा होता. लिहाजा, यह बरेली के मांझे की तुलना में मजबूत होता है और बाजार में सस्ता भी बिकता है. यही वजह है कि इसकी बिक्री लगातार हो रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement