सिर्फ रात में सफर, रोज बदलता हुलिया, दो खास गुर्गों का साथ... पुलिस को ऐसे चकमा दे रहा अमृतपाल

अमृतपाल सिंह 5 दिन से फरार है. लेकिन अब तक जो भी खुलासे हुए हैं, उससे साफ है कि अमृतपाल ने फरार होने के लिए पहले से ही फुलप्रूफ प्लानिंग कर रखी थी. कारण, अब तक अमृतपाल के जो भी वीडियो आए हैं, उससे ये साफ हो रहा है कि उसने बड़ी चालाकी से गाड़ियां बदलीं.

Advertisement
अमृतपाल अब तक फरार अमृतपाल अब तक फरार

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

अमृतपाल सिंह को तलाशना अब पंजाब पुलिस और केंद्र की जांच एजेंसियों के लिए नाक का सवाल बन गया है. कई राज्यों में अमृतपाल को तलाशा जा रहा है. अमृतपाल 5 दिन से फरार है. लेकिन अब तक जो भी खुलासे हुए हैं, उससे साफ है कि अमृतपाल ने फरार होने के लिए पहले से ही फुलप्रूफ प्लानिंग कर रखी थी. कारण, अब तक अमृतपाल के जो भी वीडियो आए हैं, उससे ये साफ हो रहा है कि उसने बड़ी चालाकी से गाड़ियां बदलीं. जिसके चलते ही वह कम से 3 लोकेशन पर वो पंजाब पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा. पुलिस ने इसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया हुआ है.

Advertisement

इस बीच बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि पुलिस को पुलिस को चकमा देने के लिए अमृतपाल सिर्फ रात में सफर करता है. दिन होते ही वह अपना डेरा किसी खुफिया जगह डाल लेता है और फिर रात होने का इंतजार करता है. इसके अलावा वह हर रोज मोटरसाइकिल और अपना हुलिया बदल रहा है. पुलिस ने उसके बदले गए हुलिए की तस्वीरें भी जारी की हैं. उसके साथ उसके दो खासमखास गुर्गे पप्पलप्रीत और विक्रमजीत मौजूद हैं. पपलप्रीत का पाकिस्तान में अच्छा खासा नेटवर्क है. उधर, पुलिस ने प्लेटीना मोटरसाइकिल, ब्रेजा और मर्सडीज कार भी बरामद कर ली हैं, जिनके जरिए ही वह पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था.

यह भी पढ़ें: 'वारिस' नहीं 'दुश्मन' पंजाब दा... पढ़ें अमृतपाल और खालिस्तानियों के नापाक मंसूबों का कच्चा चिट्ठा

Advertisement

वहीं पंजाब पुलिस बुधवार को अमृतपाल के जल्लूपुरखेड़ा स्थित घर पर पहुंची. पुलिस ने विदेशी फंडिंग के मामले में अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर से पूछताछ की. अमृतपाल की पत्नी किरणदीप ब्रिटेन में रहने के दौरान खालिस्तानी संगठनो से जुड़ी हुई थी? इसकी जांच की जा रही है. साथ ही विदेशों से अमृतपाल को मिलने वाली फंडिंग में किरणदीप के रोल की जांच भी की जा रही है. उधर, सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि अमृतपाल बॉर्डर के रास्ते विदेश भाग सकता है, ऐसे में बॉर्डर पर नेपाल और पाकिस्तान बॉर्डर पर SSB और BSF को अलर्ट पर रखा गया है. राजस्थान से उत्तराखंड तक छापेमारी की जा रही है. अब तक अमृतपाल के 154 समर्थक और साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उसके चाचा समेत कुछ लोगों को असम के डिब्रूगढ़ की जेल में भी रखा गया है. 

यह भी देखें: कौन है अमृतपाल सिंह? कहां से आया खालिस्तान का आइडिया? 

सरबजीत कलसी की पत्नी पहुंची हाईकोर्ट

अमृतपास के सहयोगी सरबजीत कलसी उर्फ दलजीत की पत्नी ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट दायर की है. जिसमें उन्होंने दलजीत पर लगाए गए एनएसए को रद्द करने की मांग की है. कलसी को पुलिस ने अमृतपाल की फरारी के बाद गिरफ्तार किया था. उसे वर्तमान में असम की डिब्रूगढ़ जिले में रखा गया है.

Advertisement

ऐसे गाड़ी बदलकर पुलिस को दिया चकमा

बता दें कि 18 मार्च को सबसे पहले अमृतपाल अपनी मर्सिडीज कार में भागा. वहीं इसके कुछ देर बाद का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें अमृतपाल ब्रेजा कार में दिख रहा है, यानी साफ है कि पुलिस को चकमा देने के लिए अमृतपाल ने गाड़ी बदल ली. तीसरी वीडियो जो सामने आई, उसमें अमृतपाल ब्रेजा कार को भी छोड़ देता है और फिर बाइक पर सवार होता है. ये अमृतपाल का आखिरी वीडियो है, जो पुलिस के पास है. इसके बाद से अमृतपाल का कोई अता-पता नहीं. उसके साथ उसके दो खास गुर्गे भी हैं, जो हर समय उसके साथ नजर आ रहे हैं.

गुरुद्वारे में लंगर खाया और कपड़े बदले

गौरतलब है कि अमृतपाल का पीछा पुलिस ने अमृतसर में उसके जुल्लू खेरा गांव से शुरु किया था. 7 से 8 किलोमीटर दूर हरीके पर नाकाबंदी थी. अमृतपाल की गिरफ्तारी की प्लानिंग थी. अमृतपाल ने शुरुआत में ही रूट बदल लिया तो पुलिस भी एक्शन में आई. मोगा रोड पर पुलिस ने दूसरा नाका लगाया. यहां भी अमृतपाल यूटर्न लेकर एक गांव में घुस गया. पंजाब पुलिस की तीसरी टीम ने इसका पीछा शुरू किया. तब तक अमृतपाल जालंधर में एंट्री कर चुका था. रास्ते में एक लोकेशन पर भीड़ का फायदा उठाते हुए अमृतपाल ब्रेजा से निकल भागा. वो सीधे अपने गांव से करीब 35 किलोमीटर दूर नंगल अंबिया के गुरुद्वारे में पहुंचा. यहीं पर अमृतपाल ने लंगर खाया, कपडे बदले. यहां उसने जींस और सफेद शर्ट और गुलाबी पगड़ी पहनी. फिर बाइक से फरार हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement