संसद सत्र में जाने की इजाजत नहीं, अमृतपाल सिंह को पैरोल देने से पंजाब सरकार का इनकार

असम की डिब्रूगढ़ जेल में NSA के तहत बंद खडूर साहब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह को संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए मांगी गई अस्थायी पैरोल पंजाब सरकार ने खारिज कर दी है. अमृतपाल ने 21 नवंबर को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में 1 से 19 दिसंबर तक की पैरोल के लिए याचिका दायर की थी.

Advertisement
पंजाब सरकार ने कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताते हुए पैरोल याचिका खारिज कर दी. (File Photo- ITG) पंजाब सरकार ने कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताते हुए पैरोल याचिका खारिज कर दी. (File Photo- ITG)

कमलजीत संधू

  • चंडीगढ़,
  • 27 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

NSA के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खडूर साहब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह को अस्थायी पैरोल देने से पंजाब सरकार ने इनकार कर दिया है. अमृतपाल ने 21 नवंबर को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी थी.

पंजाब सरकार ने पैरोल देने से किया मना

Advertisement

इस याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार के गृह सचिव और अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर को एक सप्ताह के भीतर फैसला लेने का निर्देश दिया था. इसके बाद अमृतसर के डीसी और जिला पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर पंजाब सरकार ने पैरोल देने से मना कर दिया.

कानून-व्यवस्था बिगड़ने का डर

सूत्रों के अनुसार सरकार का मानना है कि अगर अमृतपाल को अस्थायी रूप से जेल से रिहा किया गया तो राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है. इसी आशंका के चलते उनकी पैरोल याचिका खारिज कर दी गई है. वर्तमान में अमृतपाल सिंह असम की डिब्रूगढ़ जेल में NSA के तहत बंद हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement