राहुल से मिले अमरिंदर, बोले- पंजाब में 'आप' का साथ जरूरी नहीं

अमरिंदर सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का पंजाब में न के बराबर अस्तित्व है और राज्य में अरविंद केजरीवाल की पार्टी के साथ गठबंधन करने की कांग्रेस को किसी भी तरह से जरूरत नहीं है.

Advertisement
राहुल गांधी के साथ अमरिंदर सिंह राहुल गांधी के साथ अमरिंदर सिंह

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सोमवार को मुलाकात करने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 'न के बराबर अस्तित्व वाली' आम आदमी पार्टी के साथ किसी भी तरह का गठबंधन करने की जरूरत को नकार दिया. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन पर निर्णय पार्टी आलाकमान लेगी.

मुलाकात के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का पंजाब में न के बराबर अस्तित्व है और राज्य में अरविंद केजरीवाल की पार्टी के साथ गठबंधन करने की कांग्रेस को किसी भी तरह से जरूरत नहीं है.

Advertisement

इन मुद्दों पर हुई बात

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश इकाई पहले ही अपने विचार से आलाकमान को अवगत करा चुकी है. हालांकि राहुल गांधी के साथ आज की मुलाकात में इस मामले पर चर्चा नहीं हुई. बताया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अमरिंदर ने पार्टी एवं राज्य सरकार से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की. तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत पर उन्होंने गांधी को बधाई भी दी.

पंजाब में AAP का वजूद नहीं: अमरिंदर

पंजाब के सीएम ने कहा, 'आप अब निष्क्रिय हो चुकी है और पिछले लोकसभा चुनावों में जो स्थितियां थी उस हिसाब से पंजाब में अब उसका कोई वजूद नहीं रह गया. हालांकि राष्ट्रीय परिदृश्य एवं चुनावी बाध्यताओं को देखते हुए आप या अन्य किसी पार्टी के साथ गठबंधन पर कोई भी निर्णय कांग्रेस आला कमान लेगी और पीपीसीसी (पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति) उसका अनुसरण करेगी.'

Advertisement

अमरिंदर की हुंकार

कांग्रेस के पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर जीतने का भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी सर्वोत्तम एवं जीत सकने वाले उम्मीदवारों को चुनेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के चयन के बारे में अभी कोई चर्चा नहीं हुई है. मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि बैठक में इन सब पर कोई चर्चा नहीं हुई है.

करतारपुर गलियारे के मुद्दे पर अमरिंदर ने कहा कि पाकिस्तान ने अपने तरफ के मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. लेकिन भारत की तरफ यह अभी भी नहीं शुरू हो सका है, क्योंकि राज्य सरकार को अवसंरचना निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए केंद्र से निधि नहीं मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement