पंजाब: अबोहर में कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या, कार से उतरते ही बदमाशों ने मारी गोली

पंजाब के अबोहर में सोमवार सुबह दिनदहाड़े प्रख्यात कपड़ा व्यापारी और समाजसेवी संजय वर्मा की कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि बदमाशों द्वारा उन्हें 10 से 12 गोलियां मारी गई.

Advertisement
अबोहर में दिनदहाड़े व्यापारी संजय वर्मा की हत्या अबोहर में दिनदहाड़े व्यापारी संजय वर्मा की हत्या

असीम बस्सी

  • अबोहर,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

पंजाब के अबोहर नगर में सोमवार सुबह दिनदहाड़े प्रख्यात कपड़ा व्यापारी और समाजसेवी संजय वर्मा की कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. व्यापारी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह कार से दुकान के बाहर उतर रहे थे. हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है. 

हत्याकांड का एक सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि बदमाश हत्या को अंजाम देने के बाद एक कार में बैठकर फरार हो रहे हैं. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पंजाब की मान सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन, 25 जेलों के बड़े अधिकारी सस्पेंड

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कपड़ा व्यापारी और समाजसेवी संजय वर्मा की हत्या कर दी गई. हत्याकांड को सुबह 10 बजे के आसपास अंजाम दिया गया. दुकान के बाहर उन पर चार से पांच लड़कों द्वारा फायरिंग की गई. सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हत्याकांड में शामिल कोई भी बदमाश बचने नहीं पाएगा.

वहीं, व्यापारी की हत्या को लेकर परिजनों में आक्रोश है. परिजनों का कहना है कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. पुलिस पूरी तरह से फेल है और दिन दहाड़े हत्या जैसी घटना को अंजाम दे दिया जा रहा है. संजय वर्मा को बदमाशों ने 10 से 12 गोली मारी है. हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है. 

Advertisement

आरजू (Aarzoo Bishnoi) नामक एक एक्स हैंडल से पोस्ट भी की गई है. जिसमें लिखा गया है कि जयश्री राम...राम राम सभी भाइयों को. ये जो अबोहर में हत्या हुई है. उसकी जिम्मेदारी मैं गोल्डी ढिल्लो, आरजू विश्नोई और शुभम लोनकर महाराष्ट्र लेते हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement