दूसरे सबसे युवा राज्यसभा सांसद होंगे राघव चड्ढा, जानिए चार्टर्ड अकाउंटेंट से सदन तक कैसा रहा सफर

पंजाब में 31 मार्च को राज्यसभा की 5 सीटों पर चुनाव होना है. पंजाब में प्रचंड जीत के बाद AAP को सभी 5 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. ऐसे में राघव चड्ढा समेत सभी 5 उम्मीदवारों का राज्यसभा पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है. 117 सीटों वाले राज्य में AAP ने 92 सीटों पर जीत हासिल की है.

Advertisement
भगवंत मान के साथ राघव चड्ढा (फाइल फोटो) भगवंत मान के साथ राघव चड्ढा (फाइल फोटो)

सतेंदर चौहान / आशुतोष मिश्रा

  • अमृतसर,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • दिल्ली की राजेंद्रनगर सीट से विधायक हैं राघव
  • राघव को AAP ने पंजाब का सह प्रभारी बनाया गया था
  • अब राघव चड्ढा दूसरे सबसे युवा सांसदों में से एक होंगे

दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. राघव चड्ढा ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. चड्ढा 33 साल के हैं. वे राज्यसभा में पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा सांसद होंगे. इससे पहले 32 साल के अनुभव मोहंती राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. इसके अलावा 33 साल की बॉक्सर मैरीकॉम भी राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं. हालांकि, मौजूदा सदन में राघव चड्ढा सबसे युवा सांसदों में से एक होंगे.

Advertisement

पंजाब में 5 राज्यसभा सीटों पर 31 मार्च को चुनाव होना है. पंजाब में प्रचंड जीत के बाद AAP को सभी 5 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. ऐसे में राघव चड्ढा समेत सभी 5 उम्मीदवारों का राज्यसभा पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है. 117 सीटों वाले राज्य में AAP ने 92 सीटों पर जीत हासिल की है. 

एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रहे राघव चड्ढा

राघव चड्ढा एक के बाद एक कर रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं. इससे पहले वे 22 साल में किसी भी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने वाले पहले नेता थे. वे 26 की उम्र में आप के ट्रेजर के रूप में काम कर चुके हैं. बतौर ट्रेजर उन्होंने कई बार आम आदमी पार्टी को मिले इनकम टैक्स के नोटिस का भी सामना किया. 2013 विधानसभा चुनाव में राघव चड्ढा घोषणापत्र बनाने वाली कमेटी में भी शामिल रहे हैं. 

Advertisement

केजरीवाल के करीबी हैं चड्ढा

राघव चड्ढा को अरविंद केजरीवाल का करीबी माना जाता है. यही वजह है कि उन्हें पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी मिलती रही है. 2020 में दिल्ली में मिली जीत के बाद राघव चड्ढा को दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया था. राघव चड्ढा ने राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. पंजाब चुनाव से पहले राघव चड्ढा सह प्रभारी बनाकर भेजे गए थे. उम्मीदवारों के चयन से लेकर पार्टी की रणनीति बनाने तक राघव चड्ढा की पंजाब चुनाव में अहम जिम्मेदारी रही है. राघव चड्ढा ने पंजाब चुनाव में विरोधियों के खिलाफ लगातार मोर्चा खोला. उन्होंने पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ रेत माफिया के साथ मिलीभगत के आरोप को लेकर भी राघव चड्ढा आक्रामक रहे.  

पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं चड्ढा

चड्ढा का जन्म 11 नवंबर 1988 को नई दिल्ली में हुआ था. चड्ढा ने मॉडर्न स्कूल से शिक्षा हासिल की. वे दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं. वे पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से EMBA सर्टिफिकेशन कोर्स किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement