माफीनामे पर 'आप' में उबाल, पंजाब के विधायकों का दिल्ली आने से इनकार, सिसोदिया सख्त

सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पंजाब के विधायक एचएस फुल्का नाराज विधायकों के मान-मनौव्वल में लगे हैं. वह कोशिश कर रहे हैं कि पंजाब के तमाम विधायक मनीष सिसोदिया के साथ होने वाली मीटिंग में शामिल हों.

Advertisement
मनीष सिसोदिया और केजरीवाल (फाइल फोटो) मनीष सिसोदिया और केजरीवाल (फाइल फोटो)

सतेंदर चौहान / सना जैदी

  • चंडीगढ़,
  • 17 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पंजाब के सभी विधायकों को दिल्ली तलब किया है. आम आदमी पार्टी ने सभी 20 विधायकों को मैसेज भेजकर दिल्ली में मनीष सिसोदिया के घर रविवार को शाम 5 बजे मीटिंग के लिए बुलाया है. इस मीटिंग में अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे.

हालांकि मीटिंग के बुलावे पर सुखपाल खैरा के खेमे के विधायक कवर संधू ने साफ कर दिया है कि वो लोग इस मीटिंग में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि जिन्हें उनसे बात करनी है वो चंडीगढ़ आकर बात करें. सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पंजाब के विधायक एचएस फुल्का नाराज विधायकों के मान-मनौव्वल में लगे हैं. वह कोशिश कर रहे हैं कि पंजाब के तमाम विधायक मनीष सिसोदिया के साथ होने वाली मीटिंग में शामिल हों.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मानहानि मामले में पंजाब के पूर्व मंत्री और अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया से लिखित माफी मांगने के बाद पंजाब में आप नेताओं ने बगावती तेवर अपना लिया है. इस बीच मामले को शांत करने के लिए शनिवार को केजरीवाल ने पंजाब के आम आदमी पार्टी के नेताओं से मुलाकात की.

यह मुलाकात केजरीवाल के घर पर हुई, इस मुलाकात में केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के अलावा बलजिंदर कौर, कुलतार सिंह और अमरजीत सिंह शामिल थे. पंजाब मसले को लेकर हुई इस बैठक के खत्म होने के बाद घर से बाहर आए तीनों विधायकों में से किसी ने भी मीडिया से बातचीत नहीं की. साथ ही मनीष सिसोदिया भी बिना कुछ बोले वहां से चले गए.

गौरतलब है कि केजरीवाल के मजीठिया से माफी मांगने से नाराज आप सांसद भगवंत मान ने पंजाब अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया. भगवंत मान ने फेसबुक पर पंजाबी और अंग्रेजी भाषा मे पोस्ट करते हुए अपने इस्तीफ़े की जानकरी दी. भगवंत मान ने लिखा कि मैं आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे रहा हूं, लेकिन ड्रग माफिया और तमाम भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई एक 'आम आदमी' की तरह जारी रहेगी.

Advertisement

यही नहीं, नवजोत सिंह सिद्धू ने भी केजरीवाल पर हमला किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल न सिर्फ बुजदिल हैं, बल्कि वह एक हारे हुए जुआरी है. उन्होंने पंजाब में आम आदमी पार्टी का राजनैतिक कत्ल कर दिया है. उन्होंने ड्रग माफिया के सामने घुटने टेककर पंजाब की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है. अब आम आदमी पार्टी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. यह पार्टी बिखर जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement