पन्नू ने किया प्रताप सिंह बाजवा का समर्थन! AAP बोली- 'आतंकी का हाथ, कांग्रेस नेता के साथ...'

पंजाब की राजनीति में उथल-पुथल मच गई जब कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के 50 हैंड ग्रेनेड वाले बयान ने विवाद खड़ा कर दिया, जिसे अदालत तक ले जाया गया. हालांकि, हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी. इस घटनाक्रम को लेकर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. AAP ने मामले पर राहुल गांधी से स्पष्टीकरण मांगा है.

Advertisement
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ( फाइल फोटो - पीटीआई ) कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ( फाइल फोटो - पीटीआई )

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

पंजाब कांग्रेस के नेता और नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा की ओर से 50 हैंड ग्रेनेड के बारे में दिए गए बयान का मामला सुर्खियों में है. हाईकोर्ट की ओर से 50 ग्रेनेड वाले बयान को लेकर दर्ज मामले में उनकी गिरफ्तारी पर 22 अप्रैल रोक लगा दी गई. अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने बाजवा को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है.

Advertisement

AAP का कांग्रेस पर हमला

AAP पार्टी के नेशनल मीडिया इंचार्ज अनुराग ढांडा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बाजवा को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला किया. अनुराग ने कहा कि भारत के द्वारा आतंकी घोषित किए गए शख्स का हाथ (गुरपतवंत सिंह पन्नू) कांग्रेस के साथ है. प्रताप के समर्थन में आतंकी बयान दे रहे हैं, और आतंकियों को फायदा पहुंचाने के लिए कांग्रेस नेता प्रताप बाजना ने बयान दिया. राहुल गांधी स्पष्ट करें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है?

इससे पहले पंजाब के आम आदमी पार्टी के प्रमुख अमन अरोड़ा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था, 'पुलिस टीम बाजवा से पूछताछ करने गई थी, लेकिन उन्होंने सहयोग नहीं किया. मैं सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि बाजवा राज्य के साथ हैं या राष्ट्र विरोधी तत्वों के साथ.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: ग्रेनेड वाले बयान पर पंजाब में बवाल, पुलिस से बोले प्रताप सिंह बाजवा- सूत्र नहीं बताऊंगा

क्या है पूरा मामला?

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया था कि  राज्य में 50 हैंड ग्रेनेड आए थे, जिनमें से 18 इस्तेमाल हो चुके हैं और 32 अभी बाकी हैं. जिसके बाद पंजाब पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया और पूछताछ की. हालांकि, हाईकोर्ट से उन्हें राहत मिल गई. 

बाजवा ने पुलिस की ओर से हुई पूछताछ के बाद कहा था कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को प्रदेश की हालात पर ध्यान देना चाहिए, न कि ऐसी 'विच हंटिंग' करनी चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement