पंजाब के मुक्तसर में मंगलवार को करीब 35 लोगों से भरी बस सरहिंद फीडर नहर में गिर गई. इसमें आठ यात्रियों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद बस को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाला गया.
अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना मुक्तसर-कोटकापुरा मार्ग पर झबेलवाली गांव के पास हुई है. घटना के दौरान तेज बारिश हो रही थी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की थी. लेकिन ब्रेक नहीं लग पाई और बस सीधे नहर में जा गिरी. चीखपुकार सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया
डिप्टी कमिश्नर रूही दुग्ग ने बताया कि बस को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. बस में करीब 35 लोग सवार थे.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बस हादसे पर जताया दुख
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ऐसी आशंका है कि कुछ यात्री नहर में पानी के तेज बहाव में बह गए होंगे. उनका पता लगाने की कोशिश जारी हैं. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीमें मौके पर हैं और उन्हें बचाव अभियान के बारे में नियमित जानकारी मिल रही है.
aajtak.in