पंजाब: यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, 8 मौत और कई लापता

पंजाब के मुक्तसर में 35 लोगों से भरी बस सरहिंद फीडर नहर में गिर गई. इसमें आठ यात्रियों की मौत हो गई. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कुछ यात्री पानी के तेज बहाव में बह गए होंगे. उनका पता लगाने की कोशिश जारी हैं. इस घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बस हादसे पर दुख जताया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • मुक्तसर,
  • 19 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

पंजाब के मुक्तसर में मंगलवार को करीब 35 लोगों से भरी बस सरहिंद फीडर नहर में गिर गई. इसमें आठ यात्रियों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद  बस को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाला गया. 

अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना मुक्तसर-कोटकापुरा मार्ग पर झबेलवाली गांव के पास हुई है. घटना के दौरान तेज बारिश हो रही थी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की थी. लेकिन ब्रेक नहीं लग पाई और बस सीधे नहर में जा गिरी. चीखपुकार सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.  

Advertisement

क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया

डिप्टी कमिश्नर रूही दुग्ग ने बताया कि बस को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. बस में करीब 35 लोग सवार थे. 

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बस हादसे पर जताया दुख

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ऐसी आशंका है कि कुछ यात्री नहर में पानी के तेज बहाव में बह गए होंगे. उनका पता लगाने की कोशिश जारी हैं. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीमें मौके पर हैं और उन्हें बचाव अभियान के बारे में नियमित जानकारी मिल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement