वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के बीच तो सुलह हो गई लेकिन कांग्रेस पार्टी देसी वैक्सीन पर लगातार सवाल उठा रही है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि जिस वैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल भी पूरा नहीं हुआ उसे मंजूरी कैसे दे दी गई? इसका जवाब ICMR ने दिया लेकिन बीजेपी सियासी पलटवार करने से नहीं चूकी. जब वैक्सीन नहीं आई थी तब विपक्ष सवाल उठा रहा था कि देश में वैक्सीन कब आएगी और जब एक नहीं दो-दो वैक्सीन को मंजूरी मिल गई तो जल्दबाजी में मंजूरी पर सियासी बवाल मच गया है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी के बहाने मोदी सरकार सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Congress leader Manish Tiwari on Tuesday hit out at the Centre for prematurely rolling out Covaxin, Bharat Biotech International Limited’s locally developed vaccine for Covid-19, without the completion of its phase III trials. “A number of eminent etymologists and other medical practitioners have expressed surprise with regard to the fact that this vaccine has been cleared without phase III trials having been completed,” Tiwari said. Watch the video for more inforamtion.