वक्फ संशोधन बिल को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं. विपक्ष का आरोप है कि सरकार वक्फ की संपत्ति पर कब्जा करना चाहती है, जबकि बीजेपी का कहना है कि विपक्ष मुस्लिम समुदाय को गुमराह कर रहा है. कई शहरों में लोगों ने काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़कर विरोध जताया. सरकार ने राजनाथ सिंह और किरण रिजिजू को विपक्षी दलों से बातचीत की जिम्मेदारी सौंपी है.