अमेरिका अफगानिस्तान से अपना बोरिया बिस्तर समेट कर जा चुका है और पूरा अफगानिस्तान तालिबान के हवाले है. तालिबान ने 20 साल के अमेरिकी युद्ध में खुद की जीत का ऐलान कर दिया है. अमेरिका के जाते ही तालिबान ने दिखा दिया है कि वो वही करेगा जिसके लिए बदनाम है. पहले ही दिन एक अमेरिकी मददगार को उड़ते हेलीकॉप्टर से लटकाकर फांसी देने की दिल दहला देने की तस्वीर आई है. वहीं, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि तालिबान पॉजिटिव माइंडसेट के साथ आया है. देखें प्राइम टाइम की झलकियां.
As the US completes its withdrawal and the Taliban come back to rule the country once again. A video showing a helicopter flying over Kandahar with a man hanging from a rope below emerged on the Internet. Watch prime time in 7 minutes.