राहुल गांधी ने बताया कि मध्य प्रदेश में एक पंडितजी ने राम से जुड़ा गहरा सवाल किया. उन्होंने कहा कि जो भगवान राम थे, वो तपस्वी थे. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी तपस्या में डाल दी. फिर उन्होंने कहा कि गांधीजी हे राम कहते थे. उनका नारा था हे राम, लेकिन बीजेपी और आरएसएस के लोग सिर्फ जय श्री राम बोलते हैं.