बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कहे गए अपशब्दों पर राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है. बीजेपी इसे बड़ा मुद्दा बना रही है. इधर 27 अगस्त को हुई इस घटना के विरोध में आज बीजेपी कार्यकर्ता पटना में कांग्रेस दफ्तर पहुंचे, जहां दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई और तोड़फोड़ के आरोप लगे. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने उनके पटना दफ्तर में हिंसा की है और प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द बीजेपी एजेंट ने कहे हैं. अब सवाल है कि नफरत की राजनीति क्यों हो रही है?