महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव के बीच मुंबई में आजतक के कार्यक्रम 'मुंबई मंथन' का मंच सज गया है. इस आयोजन का राजनीति के कद्दावर चेहरे हिस्सा बनेंगे. 'हम होंगे कामयाब' सेशन में NCP (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने शिरकत की. सुप्रिया ने कहा कि उनकी पार्टी उद्धव ठाकरे के साथ है और राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) से गठबंधन करना उद्धव का अपना फैसला होगा. सुले ने कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर भी बात की. सुनिए.