महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव के बीच मुंबई में आजतक के कार्यक्रम 'मुंबई मंथन' का मंच सज गया है. इस आयोजन का राजनीति के कद्दावर चेहरे हिस्सा बनेंगे. 'अबकी बार आर-पार' सेशन में महाराष्ट्र में निकाय चुनाव, बीएमसी चुनाव, MNS के साथ गठबंधन, राज ठाकरे, महायुति जैसे तमाम मुद्दों पर आदित्य ठाकरे ने खुलकर बात रखी. देखिए पूरा सेशन.