गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में चुनाव सुधार को लेकर चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने घुसपैठिए के मुद्दे पर अपनी बात रखी और बताया कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है. अमित शाह ने चुनाव प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी सदन को दी. उन्होंने बताया कि चुनाव प्रणाली में पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई सुधार किए जा रहे हैं.