कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को आज पद्म भूषण से नवाजा गया. आजाद कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के गुट G-23 में शामिल हैं. आज आजाद ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की आलोचना की और अपनी राय रखी. आजतक संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अवॉर्ड नहीं लेता तो और बड़ा विवाद खड़ा हो जाता. कहा जाता कि कश्मीर के लोग अवॉर्ड इसलिए वापस दे रहे हैं कि 370 को हटाया गया है. गुलाम नबी ने ये भी कहा कि ये किसी दल का अवार्ड नहीं है बल्कि देश का अवार्ड है और इसे पंडित नेहरू ने शुरू किया था. फिल्म पर सवाल किये जाने पर उन्होंने कहा कि सभी कश्मीरियों का खून एक ही है. देखें मौसमी सिंह की ये रिपोर्ट.