चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में जनसुराज यात्रा निकाल रहे हैं. वह गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे और चुनावी मैदान में उतरेंगे. राज्य में भी इन दिनों राजनीति सातवें आसमान पर है. जहां जेडीयू और आरजेडी विपक्षी एकता स्वरुप बने गठबंधन में हैं तो वहीं कई अन्य क्षेत्रीय दल बीजेपी के साथ NDA में शामिल हैं.